Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muktasar: मलोट राष्ट्रीय हाइवे का निर्माण शुरू करने की केंद्र सरकार से मिली मंजूरी: कैबिनेट मंत्री डा.बलजीत

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 02:47 PM (IST)

    लंबे समय से लटकते आ रहे मुक्तसर-मलोट राष्ट्रीय हाइवे 354 के निर्माण का मुद्दा आखिरकार हल हो गया है। केंद्रीय परिवहन विभाग की ओर से हाईवे के निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही हाइवे का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।

    Hero Image
    मलोट राष्ट्रीय हाइवे का निर्माण शुरू करने की केंद्र सरकार से मिली मंजूरी: कैबिनेट मंत्री डा.बलजीत

    श्री मुक्तसर साहिब, जागरण संवाददाता : लंबे समय से लटकते आ रहे मुक्तसर-मलोट राष्ट्रीय हाइवे 354 के निर्माण का मुद्दा आखिरकार हल हो गया है। केंद्रीय परिवहन विभाग की ओर से हाईवे के निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही हाइवे का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। यह जानकारी मलोट हलके से विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ बलजीत कौर ने अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट डाल कर जिले के लोगों को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ काटने को लेकर नहीं मिल रही थी मंजूरी 

    गौरतलब है कि मुक्तसर-मलोट राष्ट्रीय हाइवे का मुद्दा लंबे समय से लटकता आ रहा है। जबकि गड्ढों से भरे मार्ग के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। दैनिक जागरण की ओर से उक्त हाईवे के निर्माण का मुद्दा लगातार उठाया गया। जिसके चलते 14 दिसंबर 2022 को राज्य सभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने राज्यसभा में हाईवे के निर्माण का मुद्दा उठाया और फिर बीती नौ फरवरी को सांसद सुखबीर सिंह बादल ने भी उक्त हाईवे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जल्द काम शुरू करवाने की अपील की। बता दें कि वन विभाग की ओर से वृक्ष काटने को लेकर क्लीयरेंस देने में देरी किए जाने के कारण हाईवे के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था।

    तीन हजार पेड़ों को काटा जाना है

    मुक्तसर-मलोट मार्ग नंबर 354 के इस सेक्शन के निर्माण को मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट की तरफ से 152.58 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। टेंडर भी लग चुका है। मार्ग का न केवल नवनिर्माण होना है, बल्कि तीन मीटर और चौड़ा किया जाना है। जिससे सात मीटर की इस सड़क की दोनों साइडों को डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा करके 10 मीटर किया जाएगा। इससे यातायात में बड़ी राहत मिलेगी।

    बड़े-बड़े गड्ढों के चलते राहगार हो रहे थे परेशान 

    हालांकि सड़क को चौड़ा करने पर करीब तीन हजार पेड़ों को काटा जाना है। वहीं उस समय इस मार्ग पर टोल प्लाजा की स्थापना करने की भी योजना बनाई गई थी। बता दें कि 27.660 किलोमीटर का इस मार्ग पर इससे पहले वर्ष 2013 में प्रीमिक्स डाला गया था। उसके बाद से इस मार्ग पर केवल मामूली पैच वर्क ही होते रहे हैं। पिछले कई सालों से तो इस पूरी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे़ पड़े हुए हैं जिसके चलते राहगीरों की राह बहुत मुश्किल हुई पड़ी है। महज आधे घंटे का सफर एक घंटे में तय हो रहा है। कई सालों से इसकी मरम्मत की मांग की जा रही थी।

    वीरवार को गेहूं से लदी ट्राली पलटी

    मुक्तसर-मलोट हाइवे पर गड्ढों की भरमार है। जिस कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। वीरवार को गेहूं की बोरियों से लोड एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिस कारण गेहूं से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गई। बड़ी मशक्कत के बाद सड़क से बोरियां उठाई गईं। हालांकि ट्राली सड़क के किनारे पलटने के कारण यातायात में कोई ज्यादा विघ्न पड़ा।