बच्चों के हक पर डाका! सरकारी स्कूल से चोरी हुआ मिड डे मील का राशन, केस दर्ज
पंजाब के मुक्तसर जिले के लंबी थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल से मिड डे मील का राशन चोरी हो गया। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया ग ...और पढ़ें
-1766143225508.webp)
सरकारी स्कूल से चोरी हुआ मिड डे मील का राशन (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, मुक्तसर। पंजाब के मुक्तसर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लंबी थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल से मिड डे मील का राशन चोरी हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्य शिक्षिक जसबीर कौर ने थाना लंबी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हालांकि, आरोपितों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
पांच बोरी गेंहू और एक बोरी चावल चोरी
मुख्य शिक्षिका जसबीर कौर ने पुलिस को बताया कि गांव टप्पा खेड़ा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों के खाने के लिए मिड डे मील बनाने के लिए राशन रखा हुआ है। 17 दिसंबर की रात को कोई व्यक्ति स्कूल में दाखिल हुआ और पांच बोरी गेंहू व एक बोरी चावल चोरी करके ले गया।
अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज
घटना की शिकायत के बाद लंबी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज लिया है। पुलिस ने मुख्य शिक्षक जसबीर कौर के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्कूल से मिड डे मील का राशन चोरी होना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।