Muktsar Accident: मलोट के मक्कड़ पैलेस के पास कार और बाइक की टक्कर, 3 लोग गंभीर रूप से घायल
मलोट में मक्कड़ पैलेस के पास कार और बाइक की टक्कर में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मुक्तसर के गांव राम नगर निवासी सतपाल सिंह की कार ने बाइक को टक्कर मारी जिससे गांव पालेवाला के जगदीप सिंह सुनील कुमार और प्रदीप घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसएसएफ टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया।

संवाद सूत्र, मलोट (मुक्तसर)। शनिवार की सुबह छह बजे मलोट के मक्कड़ पैलेस के पास कार और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मुक्तसर के गांव राम नगर निवासी सतपाल सिंह पुत्र गुरमेज सिंह अपनी स्विफ्ट कार नंबर पीबी 30यू 3007 पर जा रहा था। जब वह मक्कड़ पैलेस के पास पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल नंबर पीबी 15यु 4197 के साथ टक्कर हो गई।
इस घटना में गांव पालेवाला जिला गंगानगर राजस्थान निवासी जगदीप सिंह पुत्र लाभ सिंह, सुनील कुमार पुत्र साहिब राम तथा प्रदीप पुत्र मान सिंह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एस एस एफ टीम ने हादसाग्रस्त कार और बाइक को सड़क से साइड कर रोड चालू करवाई और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। हादसे के बाद वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।