मुक्तसर के मलोट में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत; चार घायल
मुक्तसर के मलोट में एक कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान राजविंदर सिंह के रूप में हुई है। घायलों में एक दंपति और उनकी बच्ची भी शामिल हैं जिन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, मलोट (मुक्तसर)। मलोट के गांव कराईवाला के मुख्य मार्ग पर कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में कार सवार दंपती और उनकी एक छोटी बच्ची और बाइक सवार मृतक का एक अन्य साथी शामिल है।
घायलों को पहले मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से इन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान राजविंदर सिंह पुत्र तेज सिंह वासी भंगचढ़ी के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और रोड से कुछ दूरी पर जा गिरे।
जानकारी के अनुसार राजविंदर सिंह और उसका साथी लवप्रीत सिंह पुत्र भजन सिंह वासी नंदगढ़ अपनी बाइक नंबर पीबी30पी1282 पर सवार होकर कराईवाला मुख्य मार्ग पर जा रहे थे कि उनकी एकदम से कार नंबर पीबी53बी0022 से उनकी टक्कर हो गई। बाइक और कार की रफ्तार काफी तेज थी जिस कारण दोनों वाहन टकराने के बाद रोड से नीचे उतर गए और दोनों के परखच्चे उड़ गए।
कार में सवार अर्शदीप सिंह पुत्र महिल सिंह, सतकारजीत कौर पत्नी अर्शदीप सिंह व इनकी छोटी बच्ची और बाइक सवार लवप्रीत सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि राजविंदर सिंह की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं चारों घायलों को मलोट से बठिंडा रेफर कर दिया गया है।
इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर एसएसएफ टीम मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उधर, थाना सदर मलोट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।