मुक्तसर में शराब ठेके के करिंदे पर चाकू से हमला, नकदी छीनकर लुटेरे फरार
मलोट में शराब ठेके के एक कर्मचारी पर चाकू से हमला करके 10 हजार रुपये लूट लिए गए। पीड़ित रामा अधार रेलवे लाइन के पास जा रहा था जब चार लोगों ने उस पर हमला किया। हमले में वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, मलोट (मुक्तसर)। मलोट में शराब ठेके के करिंदे पर लुटेरों ने चाकू से हमला कर उससे 10 हजार की नकदी की लूट की दारदात को अंजाम दिया है। हमले में घायल हुए व्यक्ति को सिविल अस्पताल मलोट में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के मुताबिक उससे पर चार लोगों ने हमला किया है।
वारदात के बाद आरोपित फरार हैं। वारदात रेलवे लाइन के पास हुई है। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है। रामा अधार पुत्र विष्णु दयाल वासी जोगियां मोहल्ला मलोट ने बताया कि वह अपने मोहल्ले में ही शराब के ठेके पर काम करता है। वह दोपहर के समय कमेटी की किस्त भरने के लिए रेलवे लाइन के पास जा रहा था।
यहां चार व्यक्तियों ने उस पर चाकू से वार कर दिया,जो उसके हाथ पर लगा। हमलावार उससे 10 हजार रुपये की नकदी छीन कर फरार हो गए। घटना रेलवे सीमा में होने के चलते रेलवे पुलिस ने जख्मी के बयान लिए और हमलावरों के खिलाफ आगज की कार्रवाई शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।