Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मुक्तसर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो गुर्गों को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:28 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब में थाना कबरवाला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच अवैध हथियार और पांच अतिरिक्त मैगज़ीन बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार आरोपित किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को शक है कि आरोपी राज्य में आपराधिक नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे।

    Hero Image
    गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो गुर्गे गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। जिला मुक्तसर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो गुर्गों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच अवैध हथियार और 10 मैगजीन बरामद की हैं। बरामद हथियारों में चार पिस्तौल (32 बोर) और एक पिस्तौल (30 बोर) शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित यह हथियार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से लेकर आए थे। इनमें से दो पिस्तौल आरोपितों ने अपने पास रखनी थी और तीन अपने अन्य साथी को सप्लाई करनी थी। यह लोग किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

    प्रेस वार्ता में एसएसपी डॉ.अखिल चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर सीआईए मलोट की ओर से थाना कबरवाला पुलिस के साथ मिल कर डीएसपी लंबी की देखरेख में क्षेत्र में गश्त की और नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की। इसी दौरान गांव पक्की टिब्बी बस अड्डे पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए।

    जब पुलिस ने उनसे नाम-पता पूछा तो एक ने अपना नाम गुरदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 बधनी कलां जिला मोगा दूसरे ने अपना नाम गुरसेवक सिंह उर्फ मोटा पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव मनू के संधू थाना हाथुर तहसील जगराओं जिला लुधियाना बताया।

    दोनों के बैग की तलाशी ली गई तो उनके पास से पांच पिस्तौल (32 और 30 बोर) और 10 मैगजीन बरामद हुईं। दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत थाना कबरवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित गुरदीप सिंह के खिलाफ थाना बधनी कलां में दो अपराधिक मामले दर्ज हैं।

    एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गुरदीप सिंह के खिलाफ पहले ही दो मामले दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है। आरोपित गुरदीप सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जेल में उसकी मुलाकात हरजोत सिंह उर्फ नीला व जगदीप सिंह उर्फ जग्गा पुत्र जतिंदर सिंह निवासी गांव धूलकोट जिला मोगा के साथ हुई। नीला और जग्गा लारेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित हैं और सक्रिय हैं।

    एसएसपी ने बताया कि नीला के आदेश पर गुरदीप सिंह और उसका साथी गुरसेवक सिंह मध्यप्रदेश के इंदौर में गए, जहां नीला औल जग्गा के कहने पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको पांच पिस्तौल सुपुर्द किए गए। इनमें से दो पिस्तौल गुरदीप और गुरसेवक ने अपने पास रखने थे और तीन आगे सप्लाई करने थे।

    जांच में पता चला है कि हरजोत सिंह नीला के खिलाफ 12 और जिंदगी सिर्फ जग्गा के खिलाफ 10 अपराधिक मामले विभिन्न जिलों व राज्यों में दर्ज हैं। अब यह लोग इन हथियारों के माध्यम से किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे जिसका पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है। हिरासत में इनके नेटवर्क व अपराधिक सक्रियता का पता लगाने के लिए और पूछताछ की जाएगी।

    (आरोपियों के पास से बरामद किए गए हथियार)

    इससे पहले एक्स पर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया था कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और संगठित अपराध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए काम कर रहे थे। पुलिस को शक है कि आरोपि राज्य में आपराधिक नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे।

    डीजीपी ने कहा कि आरोपितों द्वारा इन हथियारों का कहां इस्तेमाल किया जाना था, इस पर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मुक्तसर पुलिस आरोपितों से पूछताछ करेगी। आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त आरोपि लॉरेंस के किस हैंडलक के टच में थे। 

    comedy show banner