पिता-पुत्र हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपित ने किया सरेंडर, सांसद रंधावा के रिश्तेदारों पर भी दर्ज है मामला
मुक्तसर के मलोट में जमींदार पिता-पुत्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी दविंदर सिंह उर्फ राणा ने स्थानीय कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस को आरोपी का एक दिन का रिमांड मिला है। इस मामले में नामजद सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के ससुर और साले अभी भी फरार हैं। जमीन विवाद को लेकर हुई इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
संवाद सूत्र, मलोट (मुक्तसर)। जमींदार पिता-पुत्र हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित दविंदर सिंह उर्फ राणा ने सोमवार को मलोट की स्थानीय कोर्ट में पेश होकर आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद पुलिस को कोर्ट से आरोपित दविंदर का एक दिन का रिमांड मिला है।
मामले में नामजद गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का ससुर नछत्तर सिंह और साला रविंदर सिंह उर्फ बब्बी अभी फरार हैं। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई है।
आरोपित ने खुद दी है गिरफ्तारी
आरोपित दविंदर सिंह ने भी खुद ही गिरफ्तारी दी है। डीएसपी (मलोट) इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन कर अलग अलग स्थानों पर छापामारी की जा रही है।बता दें कि सोमवार को भी आरोपितों के घर तथा गांव में सन्नाटा जैसा माहौल रहा।
गांव के लोग भी पिता-पुत्र की हत्या के बाद काफी सहमे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर शाम सात बजे गांव अबुल खुराना में जमींदार विनय प्रताप सिंह और बेटे सूरज प्रताप सिंह की उनके ही रिश्तेदारों ने जमीन विवाद में गोलियां मार कर हत्या कर दी थी।
रिश्तेदारों से जमीन का था झगड़ा
जमींदार विनय प्रताप सिंह की अपने रिश्तेदारों के साथ 20 एकड़ जमीन का झगड़ा चला आ रहा था और इसका कोर्ट में केस भी चल रहा है। शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद हुआ और बात यहां तक बढ़ गई कि दूसरे पक्ष ने विनय प्रताप सिंह और उसके बेटे सूरज प्रताप सिंह की गोलियां मार कर हत्या कर दी।
जिसके बाद मलोट की थाना सिटी पुलिस ने इस मामले में मृतक की बेटी शाजिया के बयानों पर गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के ससुर नछत्तर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, साले रविंदर सिंह उर्फ बब्बी पुत्र नछत्तर सिंह,दविंदर सिंह उर्फ राणा पुत्र दिलराज सिंह निवासी अबुल खुराना और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
मृतक के मामा पूर्व विधायक अजीत इंद्रर सिंह मोफर ने मलोट में कहा कि यह बहुत दुखद है कि यह घटना उनके बीच भूमि विवाद को लेकर हुई। पुलिस मामले में गहन जांच कर आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करे।
आरोपित जल्द किए जाएंगे गिरफ्तार एसएसपी
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। कई जगहों पर पुलिस टीमों ने छापामारी की है। जल्द ही सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।