Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तान को भारतीय सेना ने घर में घुस कर मारा है', भारत की एयरस्ट्रइक पर बोले BJP नेता मनप्रीत बादल

    Updated: Sun, 11 May 2025 05:56 PM (IST)

    भाजपा नेता मनप्रीत बादल ने कहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है और अब वह दोबारा नापाक हरकत करने की नहीं सोचेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने सीजफायर पर अपनी शर्तें मनवाई हैं और पाकिस्तान को झुकना पड़ा है। पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है।

    Hero Image
    बीजेपा के नेता और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। भाजपा नेता व पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने मुक्तसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को भारतीय सेना ने घर में घुस कर मारा है और वह दोबारा भारत में नापाक हरकत करने की नहीं सोचेगा। मनप्रीत बादल विशेष तौर पर मुक्तसर में श्री महादेव मंदिर में भारत पाक युद्ध विराम को लेकर लोगों को संबोधन करने के लिए आए हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनप्रीत बादल ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लाहौर, मुरीदके, बहावलपुर, गुलाम कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। प्रधानमंत्री ने पहले ही कह दिया था कि आतंकवादियों को तो मारेंगे ही उनके आकाओं को भी नहीं छोड़ा जाएगा। जिसके कारण भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारतीय सेना की कार्रवाई से सकते में है। अब जब सीजफायर पर सहमति बनी है तो भारत ने अपनी शर्तें मनवाई हैं। भारत के आगे पाक को झुकना पड़ा है।

    पाकिस्तान ने बेकसूरों की जानें ली

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में हमारे देश के जो बेकसूरों की जानें ली हैं। उसके बदले में भारत ने पाकिस्तान को भारी क्षति दी है। इससे पाकिस्तान को एक सुनेहा मिल गया है कि अगर आप भारत पर नापाक इरादें रखेंगे तो इसकी कीमत बुरी तरह से पाक के नुकसान से अदा करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि एक गलती 1960 में ना जाने कैसे हो गई। सिंध नदी का 80 प्रतिशत पानी पाक जा रहा था और मात्र 20 फीसद ही भारत के हिस्से आ रहा था‌‌। लेकिन भारत सरकार ने पाक का पानी रोक लिया है।

    अब जबकि अपने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में जो पानी की जंग व समस्या है। अगर सिंधु नदी का सारा पानी देश को मिलता है तो इन तीनों राज्यों में पानी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत की मिसाइलें पाक के बड़े शहरों लाहौर, इस्लामाबाद, कराची में पहुंच गईं। इससे पाक को एक बड़ा मैसेज चला गया है कि भारत की कैपेबिलिटी कितने बड़े स्तर की है।

    बालाकोट हमले का भी किया जिक्र

    उन्होंने कहा कि जब पुलवामा हमला हुआ था तो तब भी पाक को बालाकोट के रूप में एक बड़ी क्षति दी गई थी। अब पाक भारत की तरफ देखने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सीजफायर पर साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर अब आतंकी हमला हुआ तो इसे सीधा जंग का ऐलान समझ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को बहुत आगे लेकर गए हैं। उनकी समझदारी से दुश्मन देश को मुंह की खानी पड़ी है।

    यह भी पढ़ें- अमृतसर में RDX, हैंड ग्रेनेड और IED तैयार करने का सामान बरामद; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BSF का तलाशी अभियान जारी