Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: मुक्तसर साहिब में भारी बारिश से तबाही, फिरोजपुर हाईवे हुआ बंद; यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब में भारी वर्षा के कारण मुक्तसर-फिरोजपुर हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। गांव बूड़ा गुज्जर और रुपाणा में अस्थायी रास्ते पानी में बह गए जिससे बसें और अन्य वाहन आसपास के गांवों से होकर गुजरने को मजबूर हैं। राजिंदर पाहड़ा के अनुसार 147 करोड़ की लागत से बन रहे हाईवे का काम धीमा होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    Punjab Weather: मुक्तसर साहिब में भारी बारिश से तबाही (जागरण संवाददाता फोटो)

    राजिंदर पाहड़ा, श्री मुक्तसर साहिब। जिले में सोमवार को हुई तेज वर्षा से हर तरफ पानी पानी हो चुका है। निकासी नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। निर्माणाधीन मुक्तसर-फिरोजपुर हाईवे पर यातायात के लिए गांव बूड़ा गुज्जर में बनाया गया अस्थायी रास्ता निकासी नाले के ओवरफ्लो होने से रास्ता पानी के तेज बहाव में बह गया‌। इस कारण मार्ग पर यातायात बाधित हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर से फिरोजपुर और फिरोजपुर से मुक्तसर को आने वाली बसें और अन्य लोग आसपास के गांवों से होकर गुजर रहे हैं। ज्यादातर समस्या बस चालकों को आई है।

    इसी तरह मलोट रोड पर गांव रुपाणा में निकासी नाले पर बन रहे पुल के कार्य के चलते बनाया गया अस्थायी रास्ता भी नाले के ओवरफ्लो होने पर तेज बहाव में बह गया है। इस हाईवे पर भी यातायात बाधित हो गई है।

    147 करोड़ की लागत से बन रहा हाईवे

    जानकारी के अनुसार, मुक्तसर-फिरोजपुर हाईवे के निर्माण का कार्य चल रहा है। 147 करोड़ की लागत से 63 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का काम वर्ष 2021 में शुरू हुआ था जो निर्धारित समय में पूरा नहीं हुआ और अब छह माह की डेडलाइन और बढ़ाई गई है।

    गांव बूड़ा गुज्जर में नाले पर पुल बनाया जा रहा है। सोमवार सुबह आठ बजे से वर्षा शुरू हुई जो शाम छह बजे तक चलती रही। इस कारण यहां पर यातायात के लिए बनाया गया अस्थायी रास्ता नाले के ओवरफ्लो होने से पानी के तेज बहाव में बह गया।

    फिरोजपुर को जाने के लिए यही एकमात्र सीधा रास्ता है। अब रास्ता बह जाने से बसें और अन्य वाहन गुरुहरसहाय रोड से लंबी ढाबे, जस्सेआना से लुबानियांवाली से होकर फिरोजपुर को जा रहे हैं। यह घूम कर ज्यादातर सफर तय कर लोगों को जाना पड़ रहा है। जिस तरह नाले में पानी अभी ओवरफ्लो है।

    इससे लगता है कि एक सप्ताह से ज्यादा समय तक यह हाईवे पर यातायात बहाल नहीं की जा सकती। अगर और वर्षा होती है तो हालात और ज्यादा खराब होंगे। फिरोजपुर रोड पर जहां कहीं रोड अभी कच्चा भी है,वो भी कीचड़ से भर चुका है। जिस पर गाड़ी और दोपहिया वाहन का चलना मुश्किल है।

    पुल का काम चल रहा धीमा

    इसी तरह मलोट रोड हाईवे पर गांव रुपाणा में लाखों की लागत से बन रहे पुल का काम भी धीमा चल रहा है। यहां भी मुक्तसर से मलोट सहित अन्य शहरों को जाने के लिए ठेकेदार द्वारा अस्थायी रास्ता बनाया गया था‌। जो वर्षा के कारण पानी के तेज बहाव में बह गया।

    यहां भी यातायात बाधित होने के कारण लोग बरकंदी से सोथा के बीच से होकर जा रहे हैं या गोनियाना,भंगचढ़ी,धीगाना से आगे रुपाणा से रोड से होकर मलोट और मुक्तसर की तरफ जा रहे हैं।

    मौसम विभाग ने वर्षा का अलर्ट दिया

    मौसम विभाग ने शुक्रवार तक वर्षा का अलर्ट दे रखा है। अगर इन दिनों में तेज वर्षा हुई तो यह रास्ते कई दिनों तक बाधित रहेंगे। इस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। दोनों हाईवे का काम धीमा होने के चलते पहले भी लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है।