Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: राजस्थान घूमने गए थे मुक्तसर के चार युवक, कर दिया हिरन का शिकार; पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा

    राजस्थान में चिंकारा हिरण का शिकार करने के आरोप में मुक्तसर के चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये युवक दोस्तों के साथ घूमने गए थे लेकिन वहां उन्होंने हिरन का शिकार कर दिया। पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक आरोपी बड़े जमींदार का बेटा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

    By Rajinder Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 03 Mar 2025 09:55 PM (IST)
    Hero Image
    मुक्तसर के युवकों ने चिंकारा हिरण का किया शिकार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। तीन दिन पहले दोस्तों के साथ घूमने गए जिला मुक्तसर के चार युवक राजस्थान के जिला बीकानेर में गोली मार कर हिरण का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। इन पर पुलिस पर फायरिंग करने और कर्मचारी से मारपीट करने का भी आरोप है। मामले में कुल सात लोग गिरफ्तार किए हैं, इनमें तीन राजस्थान के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों से 12 बोर बंदूक, राइफल और 103 कारतूस भी बरामद हुए हैं। जिला मुक्तसर के गिरफ्तार युवकों की पहचान मुक्तसर निवासी साहिल कटारिया, हरजीत सिंह, सुखवंत सिंह, मलोट के स्नेहवीर सिंह के रूप में हुई है। आरोपितों में से एक युवक बड़े जमींदारों का बेटा है। बताया जा रहा है कि इनके परिवारिक सदस्य राजस्थान में बेटों से मिलने के लिए चले गए हैं।

    बीकानेर में हिरण का शिकार करने का मामला

    आरोपितों ने राजस्थान में बज्जू दंतोर बॉर्डर पर रोही में चिंकारा हिरण को गोली मार कर शिकार किया है। गिरफ्तार आरोपितों पर पहले किसी तरह का कोई केस नहीं है।

    राजस्थान के जिला बीकानेर के थाना रणजीतपुरा बज्जू में दर्ज मामले में जांच अधिकारी एएसआइ नैनू सिंह के अनुसार एक मार्च को थाने की पुलिस शाम चार बजे के करीब मोडिया फांटा के पास नाकाबंदी किए हुए थे।

    इस दौरान दो गाड़ियां जिसमें थार गाड़ी नंबर पीबी53ई0070 में तीन लोग और एक महिंद्रा जीप नंबर पीबी51- 7277 गुजरी जिममें चार लोग सवार थे।

    पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप

    ये गाड़ियां आगे जाकर रुक गईं और इसमें सवार एक हिरण के पीछे दौड़े और पुलिस के देखते देखते उक्त लोगों ने हिरण पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस टीम से एक सीनियर कांस्टेबल शिकारियों का वीडियो बनाते हुए उनके पीछे दौड़ा और हिरण के चिल्लाने की आवाज सुनकर हिरण के पास पहुंचा तो उसने देखा कि गाड़ियों से उतरे उक्त शिकारी हिरण को उठाने का प्रयास कर रहे थे।

    तब पुलिस टीम ने हिरण की टांगे पकड़ ली तब शिकारियों ने पुलिस कर्मचारी के साथ धक्का मुक्की की तथा पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन पुलिस कर्मचारी ने हिरण नहीं उठाने दिया। इतने में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।

    पुलिस ने पीछा करके पकड़ा

    यह देख सातों शिकारी अपनी गाड़ियों की तरफ भागने लगे तो एक पुलिस कर्मी ने महिंद्रा जीप की चाबी निकाल ली। इतने में उक्त लोगों ने पिस्तौल निकाल ली और कर्मचारी की कनपटी पर रख दी। जब कर्मचारी ने चाबी नहीं छोड़ी तो उक्त युवकों ने पुलिस कर्मचारी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

    कर्मचारी से चाबी छीन कर पिस्तौल लहराते हुए गाड़ियों में बैठ कर भाग गए। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी घटना बताई और नाकाबंदी कर उक्त आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। सातों आरोपितों में चार जिला श्री मुक्तसर साहिब के हैं। आरोपितों के खिलाफ धारा 115 (2),126 (2),109,189 (2),325 बीएनएस व 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें-  Punjab News: अमृतसर सेंट्रल जेल से नशा तस्करी, पाकिस्तान से जुड़े तार; हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार