Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत से लौट रहे थे पिता-पुत्र, बीच रास्ते में बदमाशों ने गोली मारकर ले ली जान; जमीन को लेकर था विवाद

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:53 PM (IST)

    Punjab Crime News मुक्तसर जिले के मलोट के गांव अबुल खुराना में कुछ लोगों ने जमींदार पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शनिवार देर शाम हुई जब दोनों खेत से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान विनय प्रताप सिंह और सूरज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जमीन विवाद की आशंका है।

    Hero Image
    मलोट में गोलियां मार कर जमींदार पिता- पुत्र की हत्या 

    संवाद सूत्र, मलोट (मुक्तसर)। जिला मुक्तसर की सब डिवीजन मलोट के गांव अबुल खुराना में कुछ लोगों द्वारा गोलियां मार कर जमींदार पिता पुत्र की हत्या कर दी। यह वारदात शनिवार की देर शाम सात तब अंजाम दिया गया जब दोनों पिता पुत्र खेतों से आ रहे थे। रास्ते में गांव में ही उन्हें गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतकों की पहचान विनय प्रताप सिंह उर्फ बिन्नी व उसके बेटे सूरज प्रताप सिंह वासी अबुल खुराना के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद गांव में सनसनी

    घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। उधर, घटना की सूचना मिलने पर थाना सिटी मलोट की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि जमीन को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा था। जिसके चलते कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

    सूत्रों से जानकारी मिली है कि शाम के समय गांव अबुल खुराना में आम दिनों की तरह लोग काम से लौट कर अपने घरों में जा रहे थे। इसी बीच गांव में गोलियां चलने की आवाज आई और कुछ लोगों द्वारा विनय प्रताप सिंह और उसके बेटे सूरज प्रताप सिंह को गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया गया।

    डीएसपी ने क्या कहा?

    उधर, मृतकों के परिवार पुलिस को बयान दर्ज करवाएंगे। उसके बाद ही पूरे मामले की जानकारी सामने आएगी। डीएसपी इकबाल सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बाकी मृतकों के स्वजनों के बयान लिए जा रहे हैं। उसके बाद ही पूरे मामले से पर्दा हटेगा।