Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सीएम मान के मंत्री को किसानों ने घेरा, जमकर की नारेबाजी; किस बात की है नाराजगी?

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 07:16 PM (IST)

    पंजाब में शिक्षा क्रांति के तहत स्कूलों के विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां का किसान संगठन ने विरोध किया। किसानों ने हाईब्रिड धान पर प्रतिबंध न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों के मोर्चों को हटाने जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए। मंत्री और किसानों के बीच बहस हुई लेकिन किसान मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए।

    Hero Image
    गुरमीत सिंह खुड्डियां से बहस करते किसान

    संवाद सूत्र, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब)। शिक्षा क्रांति के तहत लंबी हलके के गांवों में स्कूल के विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां का किसान संगठन ने विरोध किया और सवाल उठाए। किसान मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। शिक्षा क्रांति के तहत लंबी विधानसभा क्षेत्र में खुड्डियां ने हलके के कई गांवों में स्कूलों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री और किसानों के बीच हुई बहस

    इस अवसर पर जब वे गांव फुलु खेड़ा पहुंचे तो किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के जिला नेता हरभगवान सिंह लंबी के नेतृत्व में किसानों ने मंत्री को रोककर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सवाल पूछे। मंत्री और किसानों के बीच काफी बहस हुई।

    हाईब्रिड धान पर प्रतिबंध को लेकर उठाया सवाल

    इस मौके पर किसान ने कहा कि जब पंजाब में हाईब्रिड धान पर प्रतिबंध को लेकर सवाल उठाए गए तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला और उन्होंने इस मामले में केंद्र को जिम्मेदार ठहराया। कृषि मंत्री ने कहा कि हाईब्रिड धान पर प्रतिबंध, जिसे केंद्रीय एजेंसी द्वारा खरीदा जाना था, और जिसकी गुणवत्ता खराब थी, जिसके कारण उन्होंने इसकी खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    किसानों के मोर्चों को हटाने का गुस्सा फूटा शिक्षा क्रांति पर

    न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर खन्नौरी और शंभू बॉर्डर पर लगे मोर्चों को जिस प्रकार से पंजाब सरकार ने उठाया था अब उसका गुस्सा सरकार की शिक्षा क्रांति को लेकर भुगतना पड़ रहा है। अब तक आठ विधायक और मंत्री का किसान घेराव कर चुके हैं जो पार्टी के लिए सिरदर्दी भी बनती जा रही है।

    जिस प्रकार की नकारात्मक वीडियो आ रही हैं उसको लेकर सरकार और पार्टी में चिंता भी बढ़ रही है। जिन सात विधायकों को घेरकर किसान सवाल कर रहे हैं उनमें मौड़ के विधायक सुखबीर सिंह माइसरखाना, जीरा के नरेश कटारिया, बटाला के विधायक और पार्टी के कार्यकारी प्रधान शैरी कलसी, भदौड़ के विधायक लाभ सिंह उभोके, बाबा बकाला के दलबीर सिंह टोंग, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, स्वास्थ्य डा बलबीर सिंह, स्पीकर कुलतार सिंह संधवां शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner