नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शुरू
मधुबनी, वि.सं.: आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर चिकित्सा केन्द्र,मधुबनी के तत्वावधान में रांटी चौक पर बुधवार से पांच दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में डा.राकेश कुमार, डा.बिटटू जी, बरही, डा.अरविन्द सिंह, नगवास, डा.ए.के.सिंह, सहरसा, भोगेन्द्र प्रसाद, बघात, डा.राजेन्द्र प्रसाद, लौफा ने हिस्सा लिया और बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा में दवा का प्रयोग नहीं होता है। इसमें इलाज मैगनेट से होता है जिसका शुल्क पांच रुपया है। इसमें गठिया, आर्थराईटिस का शर्तिया इलाज है। मौके पर गौसनगर की गठिया की मरीज पवन देवी ने बताया कि वह दस सालों से गर्ठिया से ग्रसित है और एम्स दिल्ली में भी इलाज करा चुकी है लेकिन यहां इलाज से मुझे काफी फायदा हुआ है और चलने में भी समर्थ हॅू।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।