Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफल मार्गदर्शक थे पूर्व रमाकांत झा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Mar 2012 12:29 AM (IST)

    - स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर संवेदना जारी

    रोसड़ा, जाप्र : प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में रविवार को आयोजित शोकसभा में पूर्व विधायक रामाकांत झा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, भारती कुमार मिश्र, दिनकर चौधरी, शंभू प्रसाद सिंह, राम बालक सिंह, वीरेन्द्र नारायण झा, दीपेन्दु कुमार राय राजेन्द्र सहनी एवं कृष्णा देवी समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए श्री झा को पार्टी का एक सफल मार्ग दर्शक बताया। इस दौरान सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित दी तथा आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा। मौके पर रेवती रमण राय, रामदेव महतो, विवेकानंद मिश्र, प्रो. रामजी महतो, मिथिलेश प्रभाकर, संजय कारक, नरेश सिंह एवं महेन्द्र पासवान आदि उपस्थित थे। वहीं लोक मंच के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा बुजुर्गो ने भी अपने नेता के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. शिव शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा को प्रो. राधेकृष्ण मंडल, डा. परमानंद मिश्र, पृथ्वी राज बर्नवाल, दिगंबल झा, रामेश्वर पूर्वे, डा. राम जिनीश राय, नवल किशोर प्रसाद एवं रामेश्वर ठाकुर ने संबोधित करते हुए उन्होंने मृदुल स्वभाव एवं गरीबों का रहनुमा बताया। दूसरी ओर उदयन नगर स्थित कुंज निवास पर प्रो. श्यामाकांत झा की अध्यक्ष में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महेश चौधरी, रामाकांत झा, गिरीश चौधरी, अनिल चन्द्र राय, मनोज कुमार सिंह, शंकर जी राय, सुनिल पांडेय आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर