Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मास्टर के पास बहुत पैसा है...', गोल्डी बराड़ के नाम से टीचर को आया धमकी भरा कॉल, कहा- कहीं भी भाग जाओ छोड़ूंगा नहीं

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब के गांव नंदगढ़ में एक कंप्यूटर टीचर को कनाडा से गोल्डी बराड़ के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी की कॉल आई। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित परमिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद थाना लक्खेवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गोल्डी बराड़ के नाम से टीचर का आया धमकी भरा कॉल (File Photo)

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। गांव नंदगढ़ निवासी एक सरकारी स्कूल के कंप्यूटर टीचर को पांच लाख की रंगदारी मांगने की कॉल आई है। कॉल करने वाले ने कहा कि वे कनाडा से गोल्डी बराड़ बोल रहा है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर रखा है। उधर, पीड़ित की शिकायत पर थाना लक्खेवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    गोल्डी बराड ने किया फोन

    पुलिस में दी शिकायत में परमिंदर सिंह पुत्र शमशेर सिंह वासी नंदगढ़ ने बताया कि वे एक कंप्यूटर टीचर है। 23 जुलाई की सुबह सवा दस बजे उसे 1343-307-5766 नंबर से कॉल आई उसने कहा कि तुम शिविया बोल रहे हो। मैंने कहा जी बोल रहा हूं। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं गोल्डी बराड़ सरी (कनाडा) से बोल रहा है।

    आपका मुझे किसी ने मोबाइल नंबर दिया है और नंबर देने वाले व्यक्ति ने कहा है कि मास्टर परमिंदर सिंह के पास बहुत पैसे हैं। इसके बाद उसने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और साथ में धमकी दी कि यदि इस बारे पुलिस में शिकायत दी या पैसे देने से मना किया को इसके बहुत बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

    लगातार चार बार किया कॉल

    इसके बाद मुझे चार बार कॉल और की लेकिन मैंने डर के मारे कॉल अटेंड नहीं की। फिर उस कॉलर ने नंबर 57575711 से उसे 15 मिनट बाद साढ़े 10 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर लिख कर संदेश भेजा जिसमें लिखा था कि तुमने मेरे फोन का जवाब न इंस्टाग्राम पर दिया और न ईमेल पर दिया। पहचान तुम्हें बता ही दी थी। यह अंतिम मैसेज है अपनी इंस्टाग्राम की आइडी पर मुझे जवाब दे।

    उसने धमकी देते हुए कहा कि अब मैं आखिरी कॉल करूंगा नहीं तो उसके बाद जो करना मैंने तुम्हें पता ही है। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी है तो करवा ले। अगर तुम्हारी वजह से मेरा कोई गुर्गा राउंडअप हो गया तो उसके बाद फिर तुम भले ही विदेश ही क्यों न भाग जाओ तुम्हें छोड़ूंगा नहीं।