Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर में सवारियां बैठाने को लेकर विवाद, पनबस और निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों में जमकर हाथापाई

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब में सरकारी और निजी बस चालकों के बीच सवारियां बैठाने को लेकर विवाद हो गया। अबोहर में शुरू हुआ झगड़ा मुक्तसर बस स्टैंड पर हाथापाई में बदल गया जिसमें पनबस यूनियन के प्रधान सहित दो लोग घायल हो गए। इसके विरोध में यूनियन ने बस स्टैंड के गेट बंद कर धरना दिया जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

    Hero Image
    रोडवेज और पनबस यूनियनों ने बस स्टैंड बंद रख लगाया धरना।

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर की सरकारी और निजी कंपनी की बस चालकों के बीच अबोहर में टाइम टेबल और सवारियां बैठाने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बसों के चालक जब मुक्तसर बस स्टैंड पर पहुंचे तो यहां एक दूसरे से हाथापाई हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि हालात तनावपूर्ण हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मारपीट में पनबस स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन 1/19 के प्रधान चरणजीत सिंह चन्ना समेत दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया।

    इसके बाद पंजाब रोडवेज पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन और पनबस स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन 1/19 ने मिल कर निजी कंपनी के हमलावरों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर बस स्टैंड के दोनों गेट बंद कर धरना लगा दिया। विवाद के चलते साढ़े 11 से करीब दो बजे तक बस स्टैंड बंद रहा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी हुई। बस बस स्टैंड के अंदर नहीं आ रही थी और बाहर से ही सवारियों को बैठा और उतार रही थीं।

    पंजाब रोडवेज पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान जगसीर सिंह ने बताया कि पनबस श्रीगंगानगर से मुक्तसर की तरफ आ रही थी। रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अबोहर में एक निजी कंपनी के बस चालक ने पनबस के ड्राइवर व अन्य कंडक्टर से टाइम टेबल और सवारियां बैठाने को लेकर झगड़ा करने लगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं सरकारी बस में ही जाती हैं।

    यह निजी बस चालक इस बात से छिड़ते हैं और पनबस के ड्राइवर से कहा कि तुम हमारी बस के पास अपनी बस करो लगा रहे हो। अब जबकि टाइम है तो बस तो लगानी है। इसी बात के झगड़े के चलते निजी कंपनी की बस ड्राइवर ने मुक्तसर में अपने साथ अज्ञात लोग लाकर पनबस के पनबस स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन 1/19 के प्रधान चरणजीत सिंह चन्ना जोकि कंडक्टर हैं और ड्राइवर वकील से पर हमला बोल दिया। इस हमले में दोनों घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    निजी कंपनी की बस चालक ने सरेआम गुंडागर्दी की है। पंजाब रोडवेज पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रदेश नेता गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि गुंडागर्दी के विरोध में उन्होंने बस स्टैंड बंद करके धरना दिया। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पुलिस चौकी इंचार्ज ने सोमवार सुबह नौ बजे तक आरोपितों पर पर्चा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

    अगर वह ऐसा नहीं करते तो 10 बजे वह बस स्टैंड बंद करके बड़े स्तर पर संघर्ष शुरू करेंगे। प्रदेश के 18 डिपो भी बंद कल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर सरेआम गुंडागर्दी करना कतई सहन नहीं किया जाएगा।

    एमएलआर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी: थाना प्रभारी

    थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर जसकरणदीप सिंह ने कहा कि बस स्टैंड पर माहौल शांत है। बस स्टैंड चालू करवा दिया गया है। झगड़े की शिकायत उनके पास चुकी है। जांच की जा रही है। एमएलआर मिलने पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।