Muktasar Crime: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मांगी लाखों की फिरौती, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपित; ऐसे हुआ खुलासा
Muktasar Crime News गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर आरोपितों ने लाखों की फिरौती मांगी। अब पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि जांच में अभी तक यह साबित नहीं हो सका है कि आरोपितों के लारेंस बिश्नोई गैंग से किसी तरह के संबंध हैं। आरोपितों पर इससे पहले कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। खुद को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के सदस्य बता एक व्यापारी से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपितों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपितों से तीन एंड्रायड मोबाइल, फिरौती के लिए इस्तेमाल किया एक कीपैड, सिम कार्ड और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि व्यापारी से फिरौती मांगने वाला एक आरोपित उसी की बठिंडा स्थित इलेक्ट्रानिक की दुकान पर काम करता है। उसने अपने रेलवे विभाग में नौकरी करते साथी के साथ मिल व्यापारी से फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।
शिकायतकर्ता ने दर्ज करवाई ये शिकायत
प्रेसवार्ता में एसपी मनमीत सिंह ने बताया कि विगत शुक्रवार को संदीप कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी नाका नंबर पांच मलोट रोड मुक्तसर ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक अज्ञात व्यक्ति उसको बार-बार फोन कॉल्स करता है। साथ ही खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता उसको डरा धमका कर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग करता है। फिरौती नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता है।
आरोपितों को ट्रेस कर किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता ने बताया वह इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री करता है। उनकी बठिंडा में दुर्गा ट्रेड नाम पर दुकान है। शिकायत मिलने के बाद डीएसपी जसपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद सीआइए स्टाफ श्री मुक्तसर साहिब के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा की पुलिस की विभिन्न टीमें बना कर टेक्निकल व ह्यूमन इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपितों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों की हुई पहचान
आरोपितों की पहचान सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खी पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी मचाकी कलां जिला फरीदकोट हाल निवासी राम नगर गली नंबर पांच बठिंडा व महिंदर सिंह पुत्र बलौर सिंह निवासी बिजली कॉलोनी सतीपुरा जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित सुखदीप सिंह शिकायतकर्ता व्यापारी संदीप कुमार की बठिंडा स्थित दुकान पर ही काम करता है और उसने अपने साथी महिंदर सिंह जोकि रेलवे में इलेक्ट्री विभाग में नौकरी करता है,के साथ मिल कर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारी से पैसे ऐंठने की योजना बनाई थी। रेलवे विभाग में नौकरी करने वाले आरोपित महिंदर की ड्यूटी बठिंडा में ही है।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest 2024: आंदोलन बना यात्रियों के लिए मुसीबत, रेलवे ट्रैक पर पंजाब के किसान; चार ट्रेनें हुई रद
एसपी ने बताया कि जांच में अभी तक यह साबित नहीं हो सका है कि आरोपितों के लारेंस बिश्नोई गैंग से किसी तरह के संबंध हैं। आरोपितों पर इससे पहले कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पूछताछ के दौरान आरोपितों से तीन एंड्रायड मोबाइल,फिरौती के लिए इस्तेमाल किया एक कीपैड व एक सिम कार्ड और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपितों का अदालत से रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।