Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब सहित कई राज्यों में कार चोरी करने वाले गिरोह पर एक्शन, श्री गंगानगर से चार युवक गिरफ्तार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:22 PM (IST)

    राजस्थान पुलिस ने मलोट के चार युवकों को कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पंजाब हरियाणा और राजस्थान में डेढ़ दर्जन कारें चोरी करने की बात कबूली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के अनुसार श्री गंगानगर में कार चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    पंजाब सहित कई राज्यों में चोरी करने वाले मलोट के चार युवक राजस्थान में गिरफ्तार (फोटो: जागरण))

    संवाद सूत्र, मलोट\मुक्तसर। मलोट शहर के चार युवक राजस्थान में कार चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने प्राथमिक पूछताछ में डेढ़ दर्जन कारें चोरी करने की बात कबूल की है।

    जिला पुलिस अधीक्षक डा. अमृता दुहन ने बताया कि श्री गंगानगर शहर में कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। चोरी के म मामलों को सुलझाते हुए जिला मुक्तसर के मलोट शहर के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पहली घटना 6-6-2025 को हुई जिसमें शिकायतकर्ता संदीप कुमार गुप्ता ने जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि दो अज्ञात नौजवानों ने उसके घर के सामने वाली गली से उसकी मारुति जेन कार चोरी कर ली।

    दूसरी शिकायत मुपेश शर्मा ने जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके जीजे की सेंटरों कार घर के सामने खड़ी थी। इस दौरान एक कार में सवार होकर आए नौजवानों ने उनकी सेंटरों का लाक खोला और चोरी करके ले गए। कार चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए श्री गंगानगर के जवाहर नगर पुलिस थाने ने सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की।

    मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर गठित पुलिस टीम ने 12 सितंबर को आरोपितों को ट्रेस किया और चार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों की पहचान हर्श पुत्र राजेश खुराना (20),वासी आदर्श नगर मलोट, गोविंद पुत्र अनेक सिंह वासी एकता नगर, अजय कुमार पुत्र शंकर दास वासी वार्ड नंबर दो वाल्मीकि मोहल्ला व चिराग पुत्र राजेश खुराना वासी आदर्श नगर मलोट के रूप में हुई है।

    सभी आरोपितों की आयु 19 से 22 वर्ष के बीच है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि वह आरोपित कारों को ही निशाना बनाते थे‌। प्राथमिक पूछताछ में आरोपित राजस्थान के अलावा पंजाब और हरियाणा में डेढ़ दर्जन कारों की चोरी कबूल चुके हैं। आरोपितों से लगातार पूछताछ जारी है और भी खुलासे होने की संभावना है।