Punjab News: मुक्तसर में ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रॉस करते सवारियों से भरी बस खेत में पलटी, ड्राइवर समेत कई यात्री घायल
श्री मुक्तसर साहिब के रूपाणा गांव के पास एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में बस चालक और कंडक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। यह दुर्घटना गिद्दड़बाहा से मुक्तसर आते समय हुई जब बस सड़क किनारे गीली मिट्टी के कारण संतुलन खो बैठी।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर-मलोट रोड पर स्थित गांव रूपाणा में सोथा रोड पर एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में चालक कंडक्टर सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जबकि बाकी सवारियों को लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया है। हादसे के वक्त बस में 40 से अधिक लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब बस दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गिद्दड़बाहा से सोथा होते हुए मुक्तसर आ रही थी और जब वह गांव सोथा - रूपाणा के पास पहुंची तो बस चालक ट्रैक्टर ट्राली को क्रास करने लगा।
मगर वर्षा के चलते सड़क के किनारे गीले होने के कारण बस संतुलन खो बैठी और यात्रियों से भरी बस साथ लगते खेतों में पलट गई, जिसके बाद काफी चीख-पुकार मच गई और खेतों में काम कर रहे लोगों व राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है जबकि चालक-कंडक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि गांव सोथा से रूपाणा तक सड़क को दोनों ओर की मिट्टी को साथ लगते खेतों के मालिकों द्वारा काट दिया गया है, जिस कारण इस तरह के हादसे होना स्वाभाविक है। उन्होंने संबंधित विभाग व डीसी अभिजीत कपलिश से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।