Muktsar: भाकियू कार्यकर्ताओं ने DC कार्यालय के बाहर दिया धरना, केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
भाकियू एकता उगराहां ने मुक्तसर में डीसी कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दिल्ली में किसान संघर्ष के दौरान केंद्र सरकार की ओर से किसानों की जो मांगों को स्वीकार किया गया था उनको अभी तक लागू नहीं किया गया। इसके अलावा राज्य सरकार से भी कुछ मांगे हैं जिनको लेकर वह लगातार संघर्षरत हैं।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से मांगों को लेकर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर चौक में रोष धरना लगाया गया। इस दौरान किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों में सरकार के प्रति दिखा भारी रोष
यूनियन के जिला प्रधान हरबंस सिंह कोटली ने बताया कि दिल्ली में किसान संघर्ष के दौरान केंद्र सरकार की ओर से किसानों की जो मांगों को स्वीकार किया गया था उनको अभी तक लागू नहीं किया गया। इसके अलावा राज्य सरकार से भी कुछ मांगे हैं, जिनको लेकर वह लगातार संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगातार किसानों को दरकिनार किया जा रहा है, जिसके चलते किसानों में उक्त सरकारों के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है।
लखीमपुर खीरी की घटना पर कार्रवाई की मांग की
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले एक मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अभी तक उसे मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही दिल्ली में धरने के दौरान स्वीकार की गई मांगों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी बड़े संघर्ष की घोषणा की जा रही है, जिसमें सरकार पर मांगे लागू करने का दबाव बनाया जाएगा। इस अवसर पर भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।
\
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।