'गिद्दड़बाहा छोड़ चले गए नेताओं का साथ न दें', CM मान ने मनप्रीत बादल और राजा वडिंग पर साधा निशाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गिद्दड़बाहा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद ये पार्टियां घरों में बैठ जाती थीं लेकिन आप के आने के बाद अब बाहर निकलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि समाज तभी तरक्की करता है जब सभी तरक्की करें। आप सरकार ने 45 हजार युवाओं को नौकरी दी हैं।
जागरण संवाददाता,गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मनप्रीत बादल और राजा वड़िंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव में मतलब निकलने के बाद ऐसे नेता किसी को पहचानते नहीं हैं। एक नेता पहले गिद्दड़बाहा की जनता को छोड़कर बठिंडा चला गया था, फिर चुनाव हारकर दोबारा यहां आ गया। दूसरा लुधियाना चला गया।
उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि वे अपने नजदीकी लोगों के साथ खड़े जो हर समय उनके काम आए, जिनके घर का दरवाजा आधी रात को भी आप खड़का सकते हैं। डिंपी गिद्दड़बाहा हलके का बच्चा है और यही रहता है। इसलिए उसे जिताओ और सरकार में अपना योगदान दो। फिर देखो गिद्दड़बाहा हलके का कैसे विकास होता है।
मान ने कहा कि अमेरिका के लोग मंगल ग्रह पर प्लॉट काटने को तैयार है, हमारे लोग अभी तक सीवरेज के ढक्कनों आदि मांगों तक ही सीमित हैं।
AAP प्रत्याशी डिंपी ढिल्लों के लिए किया प्रचार
मुख्यमंत्री ने ये बात गिद्दड़बाहा हलके के गांव खिड़कियांवाला और हरिके कलां में आप प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर व्यंग करते हुए कहा कि ये पार्टियां चुनाव जीतने के बाद घरों में बैठ जाती थी, मगर आप के आने के बाद अब बाहर निकलने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि अब इन्हें पता चलता है कि लोगों के बीच जाना पड़ेगा, तभी आगे दोबारा सत्ता में आएंगे। मान ने कहा कि समाज तभी तरक्की करता है जब सभी तरक्की करें। आप सरकार ने 45 हजार युवाओं को नौकरी दी हैं।
उन्होंने वादा किया था कि रोजगार देंगे और ये वादा पूरा किया। जबकि विपक्षी दलों के कार्यकाल में विकास नहीं हुआ। आप के कार्यकाल में 90 प्रतिशत लोगों को बिजली के बिल माफ हो गए हैं।
सीएम मान ने मनप्रीत बादल पर साधा निशाना
बगैर नाम लिए भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत सिंह बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जब कलाकार थे, तब उन्होंने पीपीपी बना ली और पंजाब के पक्ष में साथ देने की बात कह उन्हें अपने साथ कर लिया और बाद में खुद कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने लगे।
सीएम मान ने कहा कि वे उस समय भी भगत सिंह की सोच के साथ थे और आज भी उनकी सोच के साथ ही हैं। जिस कारण वहीं हैं क्योंकि उन्होंने भगत सिंह के पैतृक गांव में जाकर शपथ ली थी और आज भी उसी सोच पर कायम हैं। जबकि ये नेता स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि भाजपा ने पंजाब का बहुत बड़ा नुकसान किया है। मनप्रीत बादल तो बलिदानी भगत सिंह के गांव की मिट्टी की सौगंध खाकर भी मुकर गया है। किसानों के लिए कुछ नहीं किया।
पीएम मोदी पर भी किया कटाक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग करते हुए मान ने कहा कि मोदी जब सौ रुपये सिलेंडर सस्ता कर देते हैं तो लोग खुश हो जाते हैं, मगर ये नहीं देखते की हजार रुपये महंगा भी इसी ने किया था। ऐसे नेता चुनाव के समय लालीपॉप थमा देते हैं।
मान ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता जनता से मौके मांग मांग कर नहीं थके, अभी भी कह रहे हैं एक मौका और दे दो। जबकि अब उन्हें बैठ जाना चाहिए और नई पीढ़ी को चुनाव में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे आम पार्टी में रुपये बनाने नहीं आएं। वे लोगों का साथ देने आए हैं। अगर विपक्षी सही होते तो मुझे राजनीति में आने की जरुरत ही नहीं थी।
यह भी पढ़ें- कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर गुस्से में CM मान, केंद्र सरकार से कर दी ये मांग
सीएम मान का दिखा अलग अंदाज
विरोधियों द्वारा आप के कुछ नेताओं के इधर-उधर जाने पर झाड़ू का तिनका-तिनका बिखरने के बयान पर मान ने कहा कि विरोधी कहते हैं झाड़ू तिल्ला-तिल्ला हो गया। मगर वे कहते हैं कि झाड़ू में से एक दो तिल्ले निकल भी जाएं तो झाड़ू अपनी सफाई पहले की तरह ही करता है।
सीएम मान बोले यदि पंजे की पांच अंगुलियां में एक टूट जाए तो वो कैसे लगेगी। तकड़ी की एक रस्सी टूट जाए तो तकड़ी तोलना बंद कर जाएगी। मगर झाड़ू पहले की तरह काम करता रहेगा।
यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंकने वाले 4 आरोपितों को 72 घंटे के अंदर दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।