Punjab News: नशा तस्करों के खिलाफ जंग जारी, पुलिस ने की 10 लाख से अधिक की संपत्ति सील
जिला पुलिस ने गिद्दड़बाहा के गांव दौला में एक नशा तस्कर की 10.50 लाख 400 रुपये कीमत की प्रोपर्टी सील कर दी है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है और पिछले साल उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई थीं। अब यह प्रोपर्टी बेची नहीं जा सकती। भगवंत मान लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। जिला पुलिस की ओर से गिद्दड़बाहा के गांव दौला में नशा तस्कर की 10.50 लाख 400 रुपये कीमत की प्रोपर्टी सील कर दी गई है। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से नशे के खिलाफ छेड़ी जंग के तहत तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
एसपी इन्वेस्टिगेशन मनमीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि हरपाल सिंह पुत्र लेखा सिंह वासी दौला जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का थाना गिद्दड़बाहा में केस दर्ज हैं। इससे पिछले साल भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई थीं।
आरोपित के खिलाफ 19 मार्च 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपित ने नशा तस्करी कर प्रोपर्टी बनाई है। जिसकी कीमत 10.05 लाख 400 रुपये बनती है।
अब यह प्रोपर्टी बेची नहीं जा सकती
आरोपित की प्रोपर्टी अटैच करने के लिए 68 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस तैयार कर कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली भेजा गया था। जिसके ऑर्डर प्राप्त होने पर प्रोपर्टी के बाहर नोटिस लगा दिया गया है। अब यह प्रोपर्टी बेची नहीं जा सकती।
नशे के खिलाफ अभियान तेज
बता दें कि नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस लगाातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस सुबह नौ बजे शुरू हुए इस अभियान के तहत चार घंटे में ही 290 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 232 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
नशे के खिलाफ भगवंत मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
पुलिस ने यह अभियान शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से तीन महीने में राज्य को नशा मुक्त बनाने के आदेश के मात्र 24 घंटे के भीतर ही शुरू किया है।
पुलिस नशा तस्कों राज्य के सभी डीसी व एसएसपी अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया था कि सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाएगी।
369 हॉटस्पाट पर कार्रवाई
जालंधर देहात और नवांशहर में पुलिस शनिवार की सुबह जब नशा तस्करों के घरों तक पहुंची तो वहां पर ताले लटके मिले। आसपास के लोगों से जब पूछा गया तो उनका भी यही कहना था कि एक दिन पहले तो सभी अपने घरों में ही थे।
कार्रवाई शुरू करने से पहले नशा तस्करों की एक सूची तक तैयार की गई थी लेकिन पुलिस कार्रवाई की पहले से ही सूचना मिलने पर नशा तस्कर घरों से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- नशा तस्करों के खिलाफ CM मान के बुलडोजर एक्शन को हाई कोर्ट में चुनौती, कार्रवाई को बताया SC के आदेश के खिलाफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।