Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर में 49 कोरोना मरीजों की पुष्टि

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2020 05:24 PM (IST)

    जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुक्तसर में 49 कोरोना मरीजों की पुष्टि

    संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

    जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। सोमवार को जिले में 49 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। कोरोना मरीजों में मुक्तसर में 16, जिला जेल में 17, मलोट में पांच, गिद्दड़बाहा में चार, फतेहपुर मनिया में एक, लंबी में तीन, बुट्टर शरीह में एक, कोटभाई में एक तथा बरीवाला में एक मरीज की पहचान हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण ने बताया कि 31 अगस्त को 727 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 49 कोरोना के मरीज पाए गए। अब तक 23847 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 21495 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 923 कोरोनों मरीजों की पुष्टि हुई है। 9 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 616 लोगों ने कोरोना को मात दी है तथा अब भी 298 लोग कोरोना से पीडि़त है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी 32 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 345 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए है। उन्होंने बताया कि 1453 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। डॉ. सिंह ने लोगों को अधिक से अधिक अपना ध्यान रखने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों को अपना कोरोना टैस्ट करवाने की अपील की है ताकि कोरोना मरीजों की पहचान करके उन्हें अलग किया जा सके। उन्होंने लोगों को प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने की हिदायतें दी है।