'300 पुलिसकर्मी, 5 घंटे का सर्च ऑपरेशन...', पंजाब के इस जिले में चला कासो; चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की तैनाती
श्री मुक्तसर साहिब जिले में पुलिस ने एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया। मुक्तसर मलोट गिद्दड़बाहा और लंबी में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस ने 10 मामले दर्ज किए हैं। यह अभियान सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला।

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब। जिले की चारों सब-डिवीजनों मुक्तसर, मलोट, गिद्दड़बाहा और लंबी में एक साथ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान(कासो) चलाया गया। यह अभियान सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया।
तलाशी अभियान के दौरान मनमीत सिंह ढिल्लों पुलिस कप्तान डी, इकबाल सिंह डीएसपी मलोट, जसपाल सिंह डीएसपी लंबी, अवतार सिंह डीएसपी गिद्दड़बाहा, रशपाल सिंह डीएसपी एनडीपीएस, नवीन कुमार मुक्तसर, मुख्य अधिकारी सहित 300 जवान तैनात थे।
इस तलाशी अभियान के दौरान उपमंडल के विभिन्न गांवों, मोहल्लों और साठों में संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने विशेष रूप से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों जैसे यातायात स्थानों पर टीमों को तैनात किया और बसों और रेलवे स्टेशनों की जांच की।
कासो अभियान के दौरान, 10 मामले दर्ज किए गए और 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 210 प्रतिबंधित गोलियां, 36 ग्राम हेरोइन, 18 बोतल अवैध शराब, 190 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।