पुलआउट..लुटेरों ने स्कूटी सहित उड़ाए 2.50 लाख रुपये
संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब यहां पर वीरवार की देर रात अज्ञात नौजवान बावा कॉलोनी में एक व्यक्ति
संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब
यहां पर वीरवार की देर रात अज्ञात नौजवान बावा कॉलोनी में एक व्यक्ति की स्कूटी उड़ा ले गए। स्कूटी की डिग्गी में करीब ढाई लाख रुपये थे। थाना सिटी के प्रभारी इकबाल सिंह संधू ने बताया कि राजिंदर कुमार सिंगला पुत्र सोहन लाल वासी बावा कॉलोनी गली नंबर 2 ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसकी बैंक रोड पर महावीर टेलीकॉम नाम से दुकान है। उसकी दुकान पर सात अन्य लड़के कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं। वीरवार देर रात को वह अपनी दुकान बंद करके स्कूटी होंडा एक्टिवा पर अपने घर के द्वार पर पहुंचा। उसने स्कूटी खड़ी कर अपने घर का दरवाजा खुलवाने के लिए घंटी की तो इसी दौरान दो कलीनशेव युवक, जिन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे, उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। स्कूटी की डिग्गी में करीब ढाई लाख रुपये थे। उसने बहुत शोर मचाया, लेकिन वे भागने में सफल हो गए। उसने बताया के कुछ दूरी पर एक और युवक का मोटरसाइकिल भी खड़ा था। पुलिस ने सूचना मिलते ही शहर में नाकाबंदी करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को कोटली रोड पर खड़ी हुई स्कूटी तो मिल गई, लेकिन लुटेरे उसमें से पैसे निकालकर ले गए। लुटेरों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।