Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मुक्तसर जेल में SSP का छापा, 150 कर्मियों के साथ दी दबिश; कैदियों की बैरकों को खंगाला

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 12:03 PM (IST)

    मुक्तसर साहिब की जिला जेल में पुलिस अधिकारियों ने सुबह तड़के छापेमारी की। इस दौरान एसएसपी के साथ 150 पुलिस कर्मचारियों ने जेल में बंद कैदियों व हवालातियों के बैरकों की चेकिंग की। जेल में बंद कैदी व हवालाती मोबाइल और नशे का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे इसकी जांच के लिए जेल का सुबह के समय औचक निरीक्षण किया गया है।

    Hero Image
    मुक्तसर जेल में SSP का छापा, 150 कर्मियों के साथ दी दबिश; कैदियों की बैरकों को खंगाला

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर साहिब की जिला जेल में पुलिस अधिकारियों ने सुबह तड़के छापेमारी की। मंगलवार की सुबह तड़के एसएससी भागीरथ सिंह मीना की ओर से जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएसपी के साथ 150 पुलिस कर्मचारियों ने जेल में बंद कैदियों व हवालातियों के बैरकों की चेकिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंग ऑपरेट को रोकने के लिए की गई जेल में चेकिंग

    एसएसपी मीना ने बताया कि जेल में बंद कैदी व हवालाती मोबाइल और नशे का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे इसकी जांच के लिए जेल का सुबह के समय औचक निरीक्षण किया गया है। जेल की गहनता से जांच की गई है। उन्होंने बताया कि जेल में चेकिंग करने का उनका उद्देश्य यह है कि कहीं कोई अपराधी जेल में चोरी छिपे मोबाइल का इस्तेमाल कर गैंग ऑपरेट तो नहीं कर रहा।

    जेल में लगातार चेकिंग जारी

    कहीं वह जेल में बैठ कर ही क्राइम तो नहीं करवा रहा। इसको लेकर जेल की चेकिंग की गई है। फिलहाल चेकिंग के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला। उन्होंने कहा कि ऐसी चेकिंग जेल में लगातार चलती रहेगी। इस दौरान जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Ludhiana Accident: खौफनाक मंजर! ट्रॉली और तेज रफ्तार कार में जोरदार भिड़ंत, जलकर राख हुई कार; देखें तस्वीरें

    जेल से चार मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, दो डाटा केबल बरामद

    वहीं, तरनतारन की केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में मंगलवार को सर्च अभियान चलाया गया। जिस दौरान विभिन्न वार्डो से चार मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, दो डाटा केबल, दो हेड फोन और बिजली हीटर के तीन स्प्रींग बरामद हुए हैं। जेल के सहायक सुपरडेंट भगवंत सिंह ने पुलिस को जानकारी दे दी है। जिसके चलते अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक से सबक: अब पंजाब विधानसभा की सुरक्षा होगी सख्त, स्पीकर ने दिए निर्देश; ये है पूरा प्लान