शिरोमणि अकाली दल की मेंबरशिप मुहिम का आगाज, सुखबीर बादल ने नए सिरे से ली सदस्यता
शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने गांव बादल से नई मेंबरशिप की शुरुआत की है। पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल ने फार्म भरकर शिअद की नए सिरे से सदस्यता ली। सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद के गांव बादल में स्थित दफ्तर में पार्टी के आदेशों पर उन्होंने सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि लंबी क्षेत्र से 40 हजार की सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। श्री अकाल तख्त साहिब से मिले निर्देश पर शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार से नए सदस्यता अभियान की शुरुआत गांव बादल से की है। अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सुखबीर बादल ने फॉर्म भर कर नए सिरे से शिअद की सदस्यता ली। सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी की ओर से सुखबीर को रीलॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
वहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि एक मार्च को सुखबीर को दोबारा प्रधान बनाया जा सकता है। बता दें कि सुखबीर बादल व उनके सहयोगी पूर्व मंत्रियों को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की ओर से धार्मिक सजा सुनाई गई थी, जिसे सुखबीर व अन्य ने पूरा कर लिया है। वहीं, सुखबीर बादल से प्रधान पद से इस्तीफा ले लिया गया था। अब श्री अकाल तख्त साहिब के निर्देश पर ही शिअद ने सदस्यता अभियान शुरू की है, जोकि 25 फरवरी तक चलेगी। सुखबीर बादल ने शिअद की सदस्यता लेने के बाद कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में 20 जनवरी से पार्टी में नई भर्ती शुरू हुई है।
सिख संगत नकार देंगे
उसी के मद्देनजर गांव बादल स्थित शिअद के दफ्तर में मुहिम शुरू कर मैंने एक वर्कर के रूप में पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि अकेले लंबी हलके से 40 हजार लोग पार्टी की सदस्यता लेंगे। राज्य में 50 लाख सदस्य पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। सुखबीर बादल ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव पर बोलते हुए कहा कि इस चुनाव ने एक बड़ा संदेश दिया है कि जो लोग सिख धर्म में हस्तक्षेप करेंगे, सिख संगत उनको नकार देगी।
किसी भी धर्म में हस्तक्षेप न करें
उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव हारे दादूवाल व उनके साथी एजेंसियों के बंदे हैं, जिन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तोड़कर हरियाणा में अलग कमेटी बनाई और अब खुद चुनाव हार गए हैं । यह चुनाव उन ताकतों को साफ तौर पर एक संदेश है कि वे लोग किसी भी धर्म में हस्तक्षेप न करें।
दादूवाल ने पंजाब और हरियाणा का माहौल खराब करके रखा है। गांव बादल से नई मेंबरशिप की गांव बादल से शुरुआत की। सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद के गांव बादल में स्थित दफ्तर में पार्टी के आदेशों पर उन्होंने सदस्यता ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।