Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: 'मंडियों में किसान हो रहे परेशान, CM दूसरे राज्यों की कर रहे सैर'; सुखबीर बादल का पंजाब सरकार पर हमला

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 07:06 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के मुक्‍तसर में शिअद अध्‍यक्ष सुखबीर बादल ने मुख्‍यमंत्री मान पर हमला बोला है। सुखबीर ने कहा कि मलोट व माहूआना की मंडी का दौरा करने पर देखा गया कि मंडियों में लिफ्टिंग नहीं होने से अब एक भी दाना गेहूं लगाने के लिए जगह नहीं बची है। किसान जो मंडियों में गेहूं लेकर आ रहे हैं उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।

    Hero Image
    सुखबीर बादल का पंजाब सरकार पर हमला

    जागरण संवाददाता, लंबी/मलोट (मुक्तसर)। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने मलोट व लंबी की माहूआना अनाज मंडी का दौरा किया। इसी बीच उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधा।

    सुखबीर बादल ने कहा कि मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग नहीं हो रही। गेहूं के अंबार लगे हुए हैं। लेकिन पंजाब के मुख्यंत्री भगवंत मान दूसरे राज्यों में घूम रहे हैं। जबकि पंजाब की मंडियों में किसान परेशान हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान हो रहे परेशान: सुखबीर बादल

    सुखबीर ने कहा कि मलोट व माहूआना की मंडी का दौरा करने पर देखा गया कि मंडियों में लिफ्टिंग नहीं होने से अब एक भी दाना गेहूं लगाने के लिए जगह नहीं बची है। किसान जो मंडियों में गेहूं लेकर आ रहे हैं उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। अब किसान खेतों से फसल काट कर सीधा अपने घरों में लेकर जाने को मजबूर हैं,क्योंकि मंडियों में तो गेहूं लगाने को जगह नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSP बोले- शरारती तत्‍वों पर कड़ी नजर

    पंजाब में सरकार नाम की नहीं कोई चीज: शिअद अध्‍यक्ष

    बादल ने कहा कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। अब मौसम विभाग का भी अलर्ट है। ऐसे में मंडियों में किसानों की फसल को वर्षा से बचाने का भी कोई इंतजाम नहीं दिख रहा। गेहूं को बारदाने में नहीं भरा जा रहा। मंडियों में अधिकारी नहीं दिख रहे।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मुक्तसर में अकाली दल को झटका, पूर्व विधायक कुक्कू के बेटे ने थामा भाजपा का दामन

    वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कभी आसाम तो कभी गुजराज की सैर कर रहे हैं। जबकि मंडियों में किसान परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे वर्षा का अलर्ट है। अगर वर्षा हुई तो फिर किसानों को अधिक नमी बोल कर खरीद नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मंडियों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो अकाली दल संघर्ष करने को मजबूर होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner