NIA Raid: पंजाब के मुक्तसर में किसान के घर NIA की रेड, ढाई घंटे तक पूछताछ; दिल्ली दफ्तर में पेश होने का नोटिस
NIA Raid in Punjab पंजाब के मुक्तसर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने किसान के घर पर दबिश दी। एनआइए की तीन सदस्यीय टीम ने ढाई घंटे तक किसान से पूछताछ की और जाते समय किसान का मोबाइल फोन साथ ले गए। वहीं सात अगस्त को दिल्ली में एनआइए के कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया गया।

श्री मुक्तसर साहिब / लंबी, जागरण संवाददाता: मुक्तसर के मलोट के निकट पड़ते गांव सरावां बोदला में सुबह साढ़े छह बजे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने सतनाम सिंह नाम के किसान के घर पर दबिश दी।
एनआइए की तीन सदस्यीय टीम ने ढाई घंटे तक किसान से पूछताछ की। जाते समय किसान का मोबाइल फोन साथ ले गए। वहीं सात अगस्त को दिल्ली में एनआइए के कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया गया।
किसान सतनाम सिंह पुत्र हरबंस पाल ने बताया कि उनके घर पर सुबह करीब साढ़े छह बजे एनआइए की टीम पहुंची। उन्होंने ढाई घंटे तक उनसे पूछताछ की और घर में जांच की गई।
मोबाइल जब्त कर ले गई टीम
सतनाम सिंह ने बताया कि वह कृषि का कार्य करता है। उसका भाई करीब 12 साल से इंग्लैंड में गया हुआ है। भाई के साथ फोन पर बातचीत इंग्लैंड में होती है। टीम उसका मोबाइल जब्त करके साथ ले गई है और सात अगस्त को दिल्ली कार्यालय में पहुंचने का नोटिस दिया गया है।
बरनाला में किसान भोला सिंह के घर भी NIA की छापेमारी
बरनाला: जिला बरनाला के गांव पंधेर में किसान भोला सिंह के घर पर एनआईए की छापेमारी हुई। जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह एनआईए एजेंसी के अधिकारी कई गाड़ियों में गांव पंधेर पहुंचे व किसान भोला सिंह के घर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु कर दी, जो कई घंटे तक जारी रही।
इस दौरान ना तो घर से किसी को बाहर जाने दिया व ना तो किसी को घर में आने दिया। यह छापेमारी एनआईए द्वारा क्यों की गई व उनके घर से क्या बरामद हुआ। इसके बारे में एनआईए के अधिकारियों ने कुछ भी जानकारी नहीं दी। इस सब में यह पता लगा है कि भोला सिंह का बेटा इंग्लैंड का पीआर है व लंदन में रहता है। इस छापेमारी को खालिस्तानी अवतार सिंह खंडा के संस्कार के मौके एकत्र होने के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।