Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाब में बड़ा हादसा, मुक्तसर साहिब में पटाखा फैक्ट्री में धमाके से चार की मौत और 27 घायल

    Updated: Fri, 30 May 2025 09:20 AM (IST)

    Punjab Blast News पंजाब के मुक्तसर साहिब में एक पटाखा फैक्ट्री में देर रात भयानक धमाका हुआ जिसमें चार मजदूरों की दुखद मौत हो गई और 27 घायल हो गए। घायलों को बठिंडा एम्स में भर्ती कराया गया है। विस्फोट से फैक्ट्री की दो मंजिलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और राहत कार्य जारी है। फैक्ट्री मालिक तरसेम सिंह हैं।

    Hero Image
    पंजाब के मुक्तसर साहिब में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका (जागरण संवाददाता फोटो)

    जागरण संवाददाता,लंबी (श्री मुक्तसर साहिब)। Punjab Blast News: लंबी हलके के निकटवर्ती गांव सिंघेवाला-फुतूहीवाला के खेतों में मौजूद एक पटाखा फैक्ट्री में गत रात्रि देर रात भयंकर विस्फोट हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत और करीब 27 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की प्रारंभिक रिपोर्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को बठिंडा एम्स भेजा गया है। विस्फोट में फैक्ट्री इमारत की दो मंजिलें पल भर में ताश के पत्तों की तरह मलबे में तब्दील हो गईं। यह दुर्घटना फैक्ट्री के पटाखा बनाने वाले यूनिट में रात्रि करीब 12:50 बजे घटित हुई। जबकि फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार की अंतर्गत होता था, ठेकेदार घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

    कई किलोमीटर तक सुनी गई आवाज

    घटनास्थल पर कॉर्सेर कंपनी के बक्सों में तैयार पटाखे पड़े थे। इस बीच घटनास्थल से उक्त कंपनी के खाली बक्सों से भरा हरियाणा नंबर का एक छोटा हाथी भी बरामद किया गया है।

    विस्फोट की तेज आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। फैक्ट्री की पैकिंग यूनिट में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के अनुसार, यहां दो शिफ्टों में करीब 40 कर्मचारी काम करते थे, जिनमें से कुछ अपने परिवारों के साथ यहां रहते थे।

    बड़ी संख्या में कर्मचारी बुरी तरह घायल

    बताया जा रहा है कि अधिकांश कर्मचारी उत्तर प्रदेश और बिहार के थे। कारीगर अरुण सक्सेना ने बताया कि वह देर रात फैक्ट्री के सामने खुले आसमान के नीचे सो रहे थे। अचानक विस्फोट हुआ और कुछ ही पलों में पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए।

    सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी,एसपी (डी) मनमीत सिंह, लंबी के डीएसपी जसपाल सिंह और थाना किल्लियांवाली के प्रभारी कर्मजीत कौर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ग्रीन एस फोर्स के कार्यकर्ता राहत कार्य में लगे हुए हैं तथा हाइड्रो मशीन की मदद से हमले का मलबा हटाया जा रहा है।

    मलबे के नीचे मिले शव

    लंबी के जसपाल सिंह ने बताया कि यह फैक्ट्री सिंघे वाला-फुतूहीवाला के तरसेम सिंह नामक व्यक्ति की है, जो मंज़ूरशुदा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पांच लोगों की मौत व करीब 27 लोग घायल हुए हैं।

    मलबे के नीचे से तीन शव निकाले गए हैं। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि चार की मौत की पुष्टि है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।