Punjab News: मुक्तसर के जसप्रीत सिंह बने न्यायधीश, जिले का चमकाया नाम; 10 वां रैंक किया हासिल
नगर काउंसिल मुक्तसर में जूनियर असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे गुरदीप सिंह का बेटा जसप्रीत सिंह धालीवाल न्यायाधीश बन गए हैं। उन्होंने सिविल न्यायाधीश की परीक्षा पास कर ली है और पंजाब में 10वां रेंक हासिल किया है। उन्हें बधाई देने के लिए रिश्तेदारों का तांता लगा है। पिता गुरदीप सिंह ने कहा कि जसप्रीत सिंह बहुत ही मेहनत से यहां तक पहुंचा है।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। Muktsar News: नगर काउंसिल मुक्तसर में जूनियर असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे गुरदीप सिंह का बेटा जसप्रीत सिंह धालीवाल न्यायाधीश बन गए हैं। उन्होंने सिविल न्यायाधीश की परीक्षा पास कर ली है और पंजाब में 10वां रेंक हासिल किया है।
मुक्तसर के मलोट रोड स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के नाका नंबर सात के पास रहने वाले जसप्रीत सिंह धालीवाल के न्यायाधीश बनने पर पिता गुरदीप सिंह और माता परमजीत कौर के अलावा अन्य रिश्तेदारों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी व्यक्त की।
मुक्तसर का किया नाम रोशन
धालीवाल ने न्यायधीश बन कर मुक्तसर का नाम रोशन किया है। धालीवाल के निवास स्थान में शुभकामनाएं देने के लिए सगे संबंधियों का आने का सिलसिला जारी है। पिता गुरदीप सिंह ने कहा कि जसप्रीत सिंह बहुत ही मेहनत से यहां तक पहुंचा है।
इसकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज वह न्यायाधीश बनने की परीक्षा पास कर पाया है। उसकी इस उपलब्धि से हम गौरवान्वित हो गए हैं। जसप्रीत सिंह का एक तरनतारन में रहने वाला दोस्त नवबीर सिंह भी इस परीक्षा में पास हुआ है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: लेह में सेना का खनन अभियान, 175 बारूदी सुरंगें नष्ट; चीन सीमा के पास रहने लोगों की शिकायत पर हुआ एक्शन
क्या बोले धालीवाल के दोस्त?
धालीवाल के दोस्त अमृतपाल सिंह बब्बू, जसदीप सिंह, मंगलजीत सिंह, वतन बराड़, केवी भुल्लर ने जसप्रीत कभी भी दोस्तों में प्रतियोगिता की भावना नहीं रखता। हमेशा ही वह सभी दोस्तों के साथ मिलजुल कर रहता है। जसप्रीत के न्यायाधीश बनने पर उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।