पंजाब पुलिस की आंखों में दिनदहाड़े धूल झोंक कर मुजरिम फरार, अब चप्पा-चप्पा खंगालने में जुटे सिपाही; जानिए पूरा माजरा
Punjab Crime News पंजाब की मुक्तसर अदालत से पुलिस को चकमा देकर हवालाती फरार हो गया है। आरोपित हवालाती जश्नदीप सिंह एनडीपीएस एक्ट केस में नामजद है। आरोपित के खिलाफ तीन फरवरी 2024 को थाना सदर में केस दर्ज किया गया था। आज उसे मुक्तसर की अदालत में पेशी पर लाया गया था लेकिन वह अदालत परिसर में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर अदालत में पेशी के लिए लाया गया हवालाती पुलिस को चकमा देकर भाग निकला है। हवालाती अदालत परिसर से भागा है। पुलिस हवालाती की तलाश में अदालत परिसर का चप्पा-चप्पा खंगालने के साथ साथ क्षेत्र में नाकाबंदी भी कर दी गई है।
एनडीपीएस एक्ट केस में है नामजद
आरोपित हवालाती जश्नदीप सिंह एनडीपीएस एक्ट केस में नामजद है। आरोपित के खिलाफ तीन फरवरी 2024 को थाना सदर में केस दर्ज किया गया था। आज उसे मुक्तसर की अदालत में पेशी पर लाया गया था लेकिन वह अदालत परिसर में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। हवालाती के भागने से पुलिस को हाथों पैरों की पड़ गई है। वह हर तरफ हवालाती की तलाश कर रही है। फिलहाल हवालाती पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
हवालाती की तलाश जारी
डीएसपी सतनाम सिंह विर्क का कहना है कि पुलिस हवालाती की तलाश कर रही है। चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने बताया कि जो पुलिस कर्मचारी हवालाती को अदालत में पेश करने लाए थे उनके खिलाफ फिलहाल कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है। अभी केवल हवालाती की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।