Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस की आंखों में दिनदहाड़े धूल झोंक कर मुजरिम फरार, अब चप्‍पा-चप्‍पा खंगालने में जुटे सिपाही; जानिए पूरा माजरा

    Punjab Crime News पंजाब की मुक्‍तसर अदालत से पुलिस को चकमा देकर हवालाती फरार हो गया है। आरोपित हवालाती जश्नदीप सिंह एनडीपीएस एक्ट केस में नामजद है। आरोपित के खिलाफ तीन फरवरी 2024 को थाना सदर में केस दर्ज किया गया था। आज उसे मुक्तसर की अदालत में पेशी पर लाया गया था लेकिन वह अदालत परिसर में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 02 May 2024 03:10 PM (IST)
    Hero Image
    मुक्तसर की अदालत से पुलिस को चकमा दे हवालाती फरार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर अदालत में पेशी के लिए लाया गया हवालाती पुलिस को चकमा देकर भाग निकला है। हवालाती अदालत परिसर से भागा है। पुलिस हवालाती की तलाश में अदालत परिसर का चप्पा-चप्पा खंगालने के साथ साथ क्षेत्र में नाकाबंदी भी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीपीएस एक्‍ट केस में है नामजद

    आरोपित हवालाती जश्नदीप सिंह एनडीपीएस एक्ट केस में नामजद है। आरोपित के खिलाफ तीन फरवरी 2024 को थाना सदर में केस दर्ज किया गया था। आज उसे मुक्तसर की अदालत में पेशी पर लाया गया था लेकिन वह अदालत परिसर में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। हवालाती के भागने से पुलिस को हाथों पैरों की पड़ गई है। वह हर तरफ हवालाती की तलाश कर रही है। फिलहाल हवालाती पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

    यह भी पढ़ें: Bathinda Lok Sabha Seat: कोई पूर्व IAS तो कोई रहा विधायक... बठिंडा सीट से हरसिमरत कौर को ये तीन नए खिलाड़ी देंगे टक्कर

    हवालाती की तलाश जारी

    डीएसपी सतनाम सिंह विर्क का कहना है कि पुलिस हवालाती की तलाश कर रही है। चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने बताया कि जो पुलिस कर्मचारी हवालाती को अदालत में पेश करने लाए थे उनके खिलाफ फिलहाल कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है। अभी केवल हवालाती की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: BSP Chandigarh Candidate: बसपा ने चंडीगढ़ में किया उम्मीदवार का एलान, इस महिला प्रत्याशी पर खेला दांव