भंडारे को लेकर किया विचार विमर्श
जय शिव शंकर सेवा सोसायटी की ओर से सावन महीने के उपलक्ष्य में सातवां विशाल भंडारा 25 जुलाई को लगाया जाएगा।

संवाद सहयोगी, मोगा : जय शिव शंकर सेवा सोसायटी की ओर से सावन महीने के उपलक्ष्य में सातवां विशाल भंडारा 25 जुलाई को लगाया जाएगा। इस भंडारे की तैयारियों को लेकर जय शिव शंकर सेवा सोसायटी की विशेष बैठक सरपरस्त जितेंद्र गोयल व दर्शन लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत जय शिव शंकर, बम बम भोले तथा हर-हर महादेव के जयघोष के साथ हुई। भंडारे को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए विचार विमर्श किया गया। प्रधान गगन पुरी ने भंडारे की व्यवस्था को लेकर उपस्थित सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी। इस अवसर पर सरपरस्त गोविद वीर, सरपरस्त सीनियर डिप्टी मेयर परवीन शर्मा पीना, प्रधान गगन पुरी, महासचिव रोहित अरोड़ा, कोषाध्यक्ष हरि ओम, दीपक वधवा, रिपुदमन कौशल, अशोक जैन, रमन कौशल, विक्रम, अभिषेक, अजय जैन, राजन हंस, अजय बंसल, हरीश हंस, राकेश कुमार के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।