मोगा में दर्दनाक हादसा, टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर; पति की मौत पत्नी गंभीर
मोगा के गांव राजेयाना में टिप्पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गुरसेवक सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी सुखजिंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने मृतक के भाई बलजिंदर सिंह की शिकायत पर टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घायल महिला का इलाज मोगा के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
संवाद सहयोगी, मोगा। जिले के गांव राजेयाना में टिप्पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान बरनाला जिले के गांव चीमा निवासी गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला की पहचान सुखजिंदर कौर के रूप में हुई है।
इस सबंध में मृतक के भाई बलजिंदर सिंह की शिकायत पर थाना बाघापुराना की पुलिस ने टिप्पर चालक पर केस दर्ज करके उसको काबू किया है।
थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार गुरनैब सिंह ने कहा कि बलजिंदर सिंह निवासी गांव चीमा (बरनाला) ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में कहा कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर गांव राजेयाना से कमालके को जा रहे थे।
इस दौरान उसका भाई गुरसेवक सिंह व भाभी सुखजिंदर कौर अपनी मोटरसाइकिल पर उसके आगे-आगे जा रहे थे। इस दौरान एक टिप्पर ने उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह टिप्पर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सुखजिंदर कौर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
हादसे में उसकी टांग व बाजू टूट गई। जिसे इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रक चालक कुलदीप सिंह निवासी गांव कमाल के खिलाफ थाना बाघापुराना में केस दर्ज करके उसे काबू किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।