Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के मोगा में पुरानी रंजिश में ट्रैक्टर चालक पर हमला, 8 लोगों पर मामला दर्ज

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:55 AM (IST)

    मोगा जिले में थाना सिटी वन की पुलिस ने ट्रैक्टर सवार अगस्तप्रीत सिंह पर हमला करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अगस्तप्रीत ने बताया कि 27 अगस्त को लुधियाना रोड पर कुछ लोगों ने उसे घेरकर मारपीट की। घायल अगस्तप्रीत ने पुरानी रंजिश को हमले का कारण बताया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कार सवारों ने रंजिशन व्यक्ति को घेरकर की मारपीट। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मोगा। पंजाब के मोगा जिले के थाना सिटी वन की पुलिस ने रंजिशन ट्रैक्टर सवार व्यक्ति को घेरकर मारपीट करने वाले आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हवलदार मनजिंदर सिंह ने कहा कि अगस्तप्रीत सिंह निवासी गांव निधावाला ने कहा कि 27 अगस्त को वह अपने दोस्तों के साथ अपने ट्रैक्टर पर जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही वह लुधियाना रोड के नजदीक पहुंचा तो एक वरना कार में सवार अर्श सुनियारी निवासी गांव रोडे, जसपिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, बोहड़ सिंह, कप्पू निवासी लंगेयाना, मनवीर गिल ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे घेरकर बुरी तरह मारपीट किया और घायल कर धमकियां देते हुए फरार हो गए।

    उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने फरीदकोट मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया। घायल अगस्तप्रीत सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले उसका दोस्त जसकरण सिंह व गुरमीत सिंह का आरोपित अर्श सुनियारा के साथ पुरानी रंजिश के कारण बहसबाजी हुई थी।

    इसी कारण उस पर हमला किया गया है। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच के बाद आठ लोगों के खिलाफ थाना सिटी वन में केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।