Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएलएफ स्कूल ने इंटर हाउस शतरंज एवं कैरम बोर्ड प्रतियोगिता करवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 05:37 PM (IST)

    द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के मध्य शतरंज तथा कैरम बोर्ड की इंटर हाउस प्रतियोगिताएं करवाई गईं।

    Hero Image
    टीएलएफ स्कूल ने इंटर हाउस शतरंज एवं कैरम बोर्ड प्रतियोगिता करवाई

    संवाद सहयोगी, मोगा : द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के मध्य शतरंज तथा कैरम बोर्ड की इंटर हाउस प्रतियोगिताएं करवाई गईं। प्रतियोगिता का अवलोकन स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, प्रिसिपल स्मृति भल्ला, एकैडमिक डीन जय सिंह राजपूत, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी, एक्टिविटी इंचार्ज हरप्रीत कौर, स्पो‌र्ट्स टीचर झिरमल गिल व अन्य अध्यापकों ने करते हुए विद्यार्थियों को अन्य खेलों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रिसिपल स्मृति भल्ला ने कहा कि स्कूल की ओर से पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलों की ओर उत्साहित एवं प्रोत्साहन करने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग ने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं, जिन्हें खेलने से विद्यार्थियों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है और पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ती है। इस दौरान विद्यार्थियों ने शतरंज एवं कैरम बोर्ड की प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई। प्रिसिपल स्मृति भल्ला ने बताया कि लड़कियों की शतरंज प्रतियोगिता में 10वीं कक्षा की चाहत गर्ग ने पहला स्थान, नौवीं बी कक्षा की खुशप्रीत कौर ने दूसरा स्थान, नौवीं-ए के छात्र पवन पुनीत ने तीसरा स्थान तथा 12 वीं कामर्स की छात्रा रिया ने चौथा स्थान हासिल किया। इसी तरह कैरम बोर्ड के मुकाबले में 12 वीं नान मेडिकल की छात्रा रवनीत कौर ने पहला स्थान, 12वीं नान मेडिकल की छात्रा अनमोलप्रीत कौर ने दूसरा स्थान, 12वीं नान मेडिकल की छात्रा गुरलीन कौर ने तीसरा स्थान तथा 10वीं कक्षा की छात्रा रिधि ने चौथा स्थान हासिल किया। इसी तरह लड़कों के वर्ग में शतरंज मुकाबले में 10वीं कक्षा के कबीर मेहता ने पहला स्थान, 10वीं के शलोक वर्मा ने दूसरा स्थान, नौंवीं ए के हेमंत गर्ग ने तीसरा स्थान तथा नौवीं ए के एकनूर सिंह ने चौथा स्थान हासिल किया। इसी तरह कैरम बोर्ड के मुकाबले में नौवीं बी के केशव बजाज ने पहला स्थान, 12वीं नान मेडिकल के छात्र हरमन गिल ने दूसरा स्थान, 10 वीं कक्षा के पारुलप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान तथा 12 वीं कासर्म के करणवीर सिंह ने चौथा स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें