Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में शुरू होंगे तीन आम आदमी क्लीनिक : सिविल सर्जन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 10:15 PM (IST)

    जिला मोगा के सिविल सर्जन डा. सतिदरपाल सिंह ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक से मिलेगा उपचार।

    Hero Image
    जिले में शुरू होंगे तीन आम आदमी क्लीनिक : सिविल सर्जन

    संवाद सहयोगी, मोगा : जिला मोगा के सिविल सर्जन डा. सतिदरपाल सिंह ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक सेहत क्षेत्र में क्रांति साबित होंगे, जिनके जरिए लोगों को बढि़या ढंग से इलाज मिलेगा तथा सरकारी अस्पतालों में लगने वाली लंबी लाइनों से भी लोगों को राहत मिलेगी। इन क्लीनिकों की शुरुआत गणतंत्र दिवस पर होगी। इन क्लीनिकों का दौरा करने के उपरांत सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर तीन आम आदमी क्लीनिक के लोकार्पण किए जाएंगे। जिनमें गांव लंडेके, घोलियां खुर्द व हिम्मतपुरा शामिल हैं। यह सारे क्लीनिक तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक में मरीजों का इलाज करने व बीमारियों की जांच करने के लिए डाक्टर, फार्मासिस्ट समेत स्टाफ सदस्य तैनात होंगे। इन क्लीनिकों में लोगों को लगभग 100 तरह के क्लीनिकल टेस्ट वाले 41 पैकेज मुफ्त दिए जाएंगे। इन क्लीनिकों द्वारा बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज होगा। जिससे सरकारी अस्पतालों पर काम कम होगा। इन क्लीनिकों द्वारा विशेष देखभाल के लिए रेफरल तथा बाद में फालोअप भी किया जाएगा। आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत पंजाब के सेहत क्षेत्र में बड़ा सुधार होगा। इन क्लीनिकों से पंजाब में सेहत संभाल ढांचे पर मिसाल सुधार होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आम लोगों को उनके घरों के पास आम आदमी क्लीनिक में बढि़या सेहत सुविधाएं मुहैया मुहैया करवाई जाएंगी। उक्त अस्पताल के शुरू होने से जिला अस्पताल में होने वाली भीड़ का दबाव भी कम हो जाएगा। इसके अलावा लोगों को भी अपन घर के पास बेहर चिकित्सा सुविधा मिल जाया करेगी, जिससे लोगों का परेशानी नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें