मोगा में घर आए भांजे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बकाया पैसा मांगने पर हुआ था विवाद
मोगा जिले के बधनी कलां में एक मामा ने अपने भांजे की हत्या कर दी। सुखविंदर सिंह ने अपने मामा सुखमंदर सिंह को पशुओं के लिए चारा बनाने की मशीन बेची थी जिसके एक लाख रुपये बकाया थे। बकाया राशि मांगने पर विवाद हुआ और सुखमंदर और उसके बेटों ने सुखविंदर को पीट-पीट कर मार डाला।
संवाद सहयोगी, मोगा। पंजाब के मोगा जिले के बधनी कलां के बुट्टर कलां गांव में एक मामा ने अपने भांजे की हत्या कर दी। पुलिस ने मामा सुखमंदर सिंह, उसके बेटे और अन्य 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। मृतक सुखविंदर सिंह की पत्नी रविंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उनके पति ने सुखमंदर को 2.10 लाख रुपये में पशुओं के लिए हरा चारा बनाने की मशीन बेची थी। सुखमंदर ने 1.10 लाख रुपये दिए थे।
18 अगस्त को सुखविंदर बकाया एक लाख रुपये लेने मामा के घर गए, जहां विवाद के दौरान मामा ने उन्हें गालियां दीं। जब रविंदर मौके पर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि सुखमंदर, उसके बेटे नरेन्द्र सिंह, परमवीर सिंह, वरिंदर सिंह और अन्य लोग सुखविंदर को पीट रहे थे।
गंभीर हालत में सुखविंदर को मोगा के मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।