Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम भगवंत मान पर हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को किया अलर्ट; पढ़े पूरा अपडेट

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 09:05 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों को इनपुट मिला है कि सीएम मान पर टिफिन बम ड्रोन या महिला मानव बम के जरिए हमला किया जा सकता है। इस अलर्ट के पीछे कई कारण हैं जिनमें से एक है पाकिस्तान से पंजाब में आए सभी टिफिन बमों का बरामद न होना।

    Hero Image
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, फाइल फोटो।

    दिलबाग दानिश, मोगा। सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया है। एजेंसियों को इनपुट मिला है कि यह हमला टिफिन, ड्रोन या महिला मानव बम के साथ किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलर्ट जारी होने का कारण पिछले समय के दौरान पाकिस्तान से पंजाब आए सभी टिफिन बम बरामद नहीं होना और विदेश में बैठे मोगा निवासी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला, परमिंदर पट्टू, लखबीर सिंह व नछतर सिंह की तरफ से भी राज्य में भारी मात्रा में हथियार मंगवाया जाना और उनकी अभी तक बरामदगी नहीं होना है।

    संदिग्धों पर रखी जा रही कड़ी नजर

    खास बात यह है कि मुख्यमंत्री रविवार को मोगा आए थे और इससे पहले एसएसपी कार्यालय की सिक्योरिटी ब्रांच की तरफ से यह गुप्त पत्र सुरक्षा फोर्स और अफसरों को भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री के समारोह में तैनात सुरक्षा मुलाजिमों को अब तक वीवीआईपी पर हुए हमलों के संबंध में जानकारी देते हुए स्पष्ट किया गया कि समारोह में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाए।

    यही नहीं, मंच पर आने वाले और मंच के पास रहने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जाए। पत्र में कहा गया है कि वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खडूर साहिब के मौजूदा सांसद अमृतपाल सिंह पर की गई कार्रवाई की वजह से भी मुख्यमंत्री अलगाववादी संगठनों के निशाने पर हैं।

    पन्नी भी दे चुका है जान से मारने की धमकी

    यही नहीं, आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी कई बार मुख्यमंत्री की जान से मारने की धमकियां दे चुका है। इसके अलावा मोगा पुलिस ने फरवरी 2022 में मोगा निवासी आतंकी अर्श डल्ला से जुड़े आतंकियों से हैंड ग्रेनेड बरामद करने के साथ ही आतंकियों के माड्यूल का राजफाश किया गया था।

    यही नहीं, पुलिस की तरफ से 14 जनवरी 2022 को अमृतसर में 2.700 किलो और 21 जनवरी 2022 को गुरदासपुर की सीमा से 2.700 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है। यह आरडीएक्स आतंकी गतिविधियों के लिए प्रयोग होना था।

    हालांकि आतंकियों की ओर से सीमा पार से मंगवाए गए टिफिन बमों में से कुछेक अभी भी ट्रेस नहीं हुए हैं। इनसे पहले धमाके भी हो चुके हैं और एक टिफिन बम फिरोजपुर के गांव सेखवां से बरामद भी किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें-  आतंकी गुरुपतवंत पन्नू की सीएम भगवंत मान को धमकी, तुम्हारा हश्र बेअंत सिंह वाला होगा