Sudhir Suri Murder: अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश
Sudhir Suri Murder अमृतसर में शिवसेना टकसाली के नेता सुधीर कुमार सूरी की हत्या से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है। माेगा में शनिवार काे आचार्य नंदलाल शर्मा की अगुवाई में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

संवाद सहयोगी, मोगा। Sudhir Suri Murder: अमृतसर में शिवसेना टकसाली के नेता सुधीर कुमार सूरी की हत्या से हिंदू संगठनों में आक्रोश है। विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने पुरानी अनाज मंडी स्थित भारत माता मंदिर के बाहर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर बिछड़ी आत्मा की शांति के लिए अरदास की। माहौल को देखते हुए इस मौके पर डीएसपी सिटी की अगुआई में पुलिस बल तैनात था।
आचार्य नंदलाल शर्मा की अगुवाई में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर शिवसेना हिंद युवा के चैयरमैन अमित घई और शिवसेना हिंद युवा के उपप्रधान गगन नौहरिया ने बताया कि पंजाब में हालात दिन-ब-दिन खराब हो रहे हैं। राज्य में देश विरोधी ताकतें फिर से सिर उठाने की कोशिशें कर रही हैं। प्रदेश की सरकार इन्हें रोकने में विफल साबित हो रही है।
उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पंजाब सरकार के इंटेलीजेंस विंग को हिंदू नेताओं पर होने वाले हमलों की जानकारी पहले ही मिल जाती है, लेकिन इसके बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जाती। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात में पार्टी को चुनाव जिताने के लिए वहां डटे हुए हैं।
आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को सुखद और भय मुक्त माहौल देने में असफल रही है। आज पंजाब में रह रहे हर वर्ग में डर का माहौल है। पुलिस की सुरक्षा में सुधार सूरी की गोलियां मार कर हत्या कर देने से सरकारी तंत्र की नाकामी का पता चलता है। इतनी पुलिस फोर्स होने के बावजूद एक हत्यारा अपने काम को बाखूबी अंजाम दे देता है। भले ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हिंदू नेता की जान की भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि विदेश में बैठे गैंगस्टर आतंकियों के साथ मिलकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिंदू संगठन किसी भी कीमत पर इन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। इस मौके पर आचार्य नंदलाल शर्मा, जोगिंदर शर्मा युवा चैयरमैन पंजाव ,खेमचंद रेगर महासभा पंजाब प्रधान, सुनील भारद्वाज, विक्की सितारा, विमल जैन ,विवेक अरोड़ा दिनेश गुप्ता,अमित गर्ग ,अंकित सिंगल ,संजय कुमार ,प्रथम बांसल व अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।