Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाली समिति ने प्रियंका को किया सम्मानित

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 May 2012 04:51 PM (IST)

    मेदिनीनगर : बंगाली समिति के तत्वावधान में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आईसीएसई की दसवीं परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त सेक्रेड हर्ट स्कूल की छात्रा प्रियंका बोराल को सम्मानित किया गया। प्रियंका को इस परीक्षा में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। समिति अध्यक्ष प्रभास रंजन दासगुप्ता ने प्रियंका को पुष्पगुच्छ, ट्राफी, समिति का स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रियंका की इस सफलता से बंगाली समिति स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। कहा कि इस दौर में प्रतियोगिता ही सफलता का आधार है। ऐसे में प्रियंका का सफल होना खुशी की बात है। मौके पर दुर्गा बाड़ी पूजा समिति के कोषाध्यक्ष प्रसेनजित दासगुप्ता ने कहा कि प्रियंका की सफलता के पीछे उसकी मां का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर समिति के वरीय सदस्य अशोक कुमार चक्रवर्ती, शैबाल बोराल, नीलकमल भट्टाचार्य, गौतम घोष, पूर्णिमा बोराल, सुमिता बोराल, अमित बोराल, इला बोराल, संजय भट्टाचार्य, दिलीप घोष, अमर भाजा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव सैकत चटर्जी ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर