Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना पंजाब छह जून को आतंकवाद का पुतला फूंकेगी : चोपड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 10:54 PM (IST)

    । शिवसेना पंजाब की एक अहम बैठक उत्तर भारतीय युवा प्रभारी पंकज चोपड़ा के निवास पर हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिवसेना पंजाब छह जून को आतंकवाद का पुतला फूंकेगी : चोपड़ा

    संवाद सहयोगी,मोगा

    शिवसेना पंजाब की एक अहम बैठक उत्तर भारतीय युवा प्रभारी पंकज चोपड़ा के निवास पर हुई। इस बैठक में उत्तर भारत प्रमुख व्यापार सेल अश्विनी चोपड़ा, फिरोजपुर रेंज प्रमुख रोहित सूद विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

    बैठक को संबोधित करते अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि बैठक में यह फैसला लिया गया कि छह जून को शिवसेना पंजाब के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे शहीदी पार्क के बाहर

    आतंकवाद का पुतला फूंककर नारेबाजी करेंगे। उन्होंने बताया कि आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों को सुबह 11 बजे मोगा के शहीदी पार्क में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर जिला यूथ अध्यक्ष कमल नंदा, सन्नी, सुखबीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। छह जून को शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देगी शिवसेना हिदुस्तान शिवसेना हिदुस्तान की बैठक में छह जून को आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि देने का फैसला लिया है। वीरवार को ये बैठक कृष्णा मंदिर ग्रीन सिटी कालोनी में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें शिवसेना हिदुस्तान की महिला विग की प्रदेश अध्यक्ष मनदीप शर्मा, पंजाब उपाध्यक्ष राम बच्चन राय, जोगिदर शर्मा, नेहा शर्मा, राहुल वर्मा, कुलवंत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में फैसला लिया कि कृष्णा मंदिर में पंडित सज्जन शर्मा की अगुवाई में पहले हवन-यज्ञ किया जाएगा। बाद में आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। एसोसिएशन के सदस्यों ने डीएसपी को सौंपा सहयोग पत्र यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार अरोड़ा की अगुआई में सदस्यों ने कोरोना काल में लोगों को प्रशासन से मिलकर जागरूक करने में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

    डीएसपी सिटी बरजिदर सिंह भुल्लर को इस मौके पर संस्था की ओर से पत्र सौंपकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया। नरेन्द्र अरोड़ा महासचिव व सतपाल सिंह कंडा सीनियर उपाध्यक्ष ने कहा कि उनकी संस्था पहले भी सामाजिक व धार्मिक कार्यों में योगदान दे रही है। इस मौके पर परमिदर सिंह मुख्य सलाहकार, गुरप्रीत सिंह उपाध्यक्ष, जसविदर सिंह उपाध्यक्ष, अमरीक सिंह, माधव ग्रोवर आदि उपस्थित थे।