Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल सेमिनार का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 Sep 2019 07:00 PM (IST)

    द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल टीएलएफ हो सीधे प्लस टू तक की सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने की खुशी में स्कूल कैंपस में समारोह करवाया गया।

    द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल सेमिनार का आयोजन

    संवाद सहयोगी, मोगा : द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल टीएलएफ को प्लस टू तक की सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने की खुशी में स्कूल कैंपस में समारोह आयोजित किया गया। आइएसएफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने प्रतिबद्धता दोहराई कि सीबीएसई ने टीएलएफ के प्रति जो विश्वास जताया है उस पर पूरी तरह खत्म खरा उतरना है। स्कूल के पूरे स्टाफ के लिए ये बड़ी चुनौती है। उन्हें विश्वास है स्कूल का कुशल और प्रतिबद्ध स्टाफ इसे पूरा कर दिखाएगा। महज दो साल पहले टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षा के जिस पैटर्न के साथ स्कूल की स्थापना की गई थी। अपनी उसी गुणवत्ता एवं शिक्षा के विशिष्ट पेटर्न से जो पहचान स्कूल ने बनाई है उसी की वजह है कि टीएलएफ प्लस टू तक सीधे मान्यता प्राप्त करने वाला पंजाब का पहला स्कूल बना है। टीएलएफ के प्रति सीबीएससी का यह विश्वास निसंदेह स्कूल के मैनेजमेंट के हर सदस्य और पूरे स्टाफ के लिए गौरव की बात है। स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर जनेश गर्ग ने विश्वास दिलाया कि देश के सबसे बड़े एजुकेशनल बोर्ड ने जो विश्वास टीएलएफ के प्रति जताया हैं स्कूल का पूरा स्टाफ कड़ी मेहनत और समर्पित भाव से इसे पूरा कर दिखाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया अभी आठवीं कक्षा तक की शिक्षा के दौरान स्कूल में मात्र तीसरी कक्षा से जो रोबोटिक्स लैब के माध्यम से बच्चों को विश्व स्तरीय चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है अगले शिक्षा सत्र से बड़ी कक्षाएं शुरू होने के साथ ही उसी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ स्कूल की लेबोरेट्रीज को और भी एडवांस किया जाएगा। इस मौके पर प्रिसिपल एस स्मृति भल्ला ने पूरे स्टाफ को शुभकामनाएं दीं और स्टाफ की तरफ से प्रबंधन को भरोसा दिया कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है वह उसे पूरी कर्मठता के साथ निभाएंगे इस मौके पर अध्यापक अमित एवं जैसमिन जेम्स ने सभी का धन्यवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें