ब्लूमिग बड्स स्कूल में स्कूल कैप्टन और हाउस कैप्टन सम्मानित
। ब्लूमिग बड्स स्कूल में विशेष समारोह के दौरान बीबीएस ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी चेयरपर्सन कमल सैनी प्रिंसिपल हमीलिया रानी ने संयुक्त तौर पर सक ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी,मोगा
ब्लूमिग बड्स स्कूल में विशेष समारोह के दौरान बीबीएस ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी, चेयरपर्सन कमल सैनी, प्रिंसिपल हमीलिया रानी ने संयुक्त तौर पर सकूल कैप्टन व हाउस कैप्टन को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
स्कूल कैप्टन अरमान कोहली 12 वीं नान मेडिकल, सतवीर सिंह गिल 12वीं नान मेडिकल, गुरनूर कौर 10वीं, हाउस कैप्टन किरणप्रीत कौर 12वीं नान मेडिकल, कोमलप्रीत कौर 12वीं नान मेडिकल, अंशदीप सिंह भुल्लर 11वीं मेडिकल, रुपिदर कौर 11वीं नान मेडिकल, हरमनप्रीत कौर 10वीं, विश्वजीत सिंह 10वीं, हरमनदीप कौर 8वीं-ए, हरजोत सिंह आठवीं-एच को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर चेयरमैन संजीव कुमार सैनी ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों की कुल चार हाउस टीमें ग्रीन, रेड, ब्लू व येलो हाउस हैं, जिनमें जूनियर, इंटरमीडिएट व सीनियर विद्यार्थियों को मिलाकर 12 टीमें बनती हैं, जिनकी अगुआई 12 हाउस कैप्टन करते हैं तथा पूरे वर्ष दौरान इंटर हाउस मुकाबले होते रहते हैं तथा आजादी दिवस, गणतंत्र दिवस मौके मार्च पास्ट करते इन हाउस टीमों की अगुआई हाउस कैप्टन करते हैं तथा सारे मार्च पास्ट की अगुआई स्कूल कैप्टन करते हैं। उन्होंने बताया कि इन स्कूल कैप्टन व हाउस कैप्टन का चयन करते विद्यार्थियों की सारे वर्ष की रिपोर्ट, शिक्षण क्षेत्र के साथ-साथ खेल क्षेत्र तथा और गतिविधियों को मद्देनजर रखते की जाती है। उन्होंने कहा कि स्कूल कैप्टन व हाउस कैप्टन को सम्मानित करते वह बड़ी ही खुशी महसूस कर रहे हैं, क्योंकि इन विद्यार्थियों को देखकर बाकी विद्यार्थियों को भी आगे आने की प्रेरणा मिलती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।