Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Bus Accident in Moga: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 24 बच्चे घायल; एक की हालत नाजुक

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 06:00 PM (IST)

    लुधियाना-तलवंडी हाईवे पर बुधवार सुबह मेहना के पास कट से स्कूल की तरफ मुड़ रही एसबीआरएस स्कूल की वैन को तेज रफ्तार सीमेंट की चादरों से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल वैन पलट गई। इस हादसे में स्कूल वैन में बैठे 24 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

    Hero Image
    School Bus Accident in Moga: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 24 बच्चों घायल; हालत नाजुक

    मोगा, संवाद सहयोगी: लुधियाना-तलवंडी हाईवे (Ludhiana Talwandi High Way) पर बुधवार सुबह आठ बजे मेहना के पास कट से स्कूल की तरफ मुड़ रही एसबीआरएस स्कूल की वैन को तेज रफ्तार सीमेंट की चादरों से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर (Collison of Truck and School Bus) मार दी। हादसे में स्कूल वैन पलट गई, जबकि ट्रक असंतुलित होकर पास ही सड़क किनारे खड़ी चैतन्य टेक्नो की स्कूल बस से जा टकराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक

    इस हादसे में स्कूल वैन में बैठे 24 बच्चे (24 Students Injured) और ड्राइवर घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज फरीदकोट (Faridkot Medical College) में रेफर कर दिया गया है। दूसरी स्कूल बस के शीश टूटने के साथ ही अंदर बैठे कुछ बच्चे भी घायल हुए है। हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

    लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल 

    इस हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार मच गई। उनकी आवाज सुनकर आसपास से गुजरने वाले लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक ली। बच्चों को स्कूल वैन से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी में सिविल अस्पताल में पहुंचाया। समाज सेवा सोसायटी की एंबुलेंस ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया।

    टक्कर से पलट गई वैन 

    एसबीआरएस स्कूल के प्रिंसिपल धवन कुमार ने बताया कि स्कूल वैन गालिब कलां, अजीतवाल, चूहड़चक्क आदि गांवों से बच्चों को लेकर आ रही थी। इसी दौरान चालक हाईवे के कट से वैन को मोड़ा रहा था कि तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वैन पलट गई। वहीं ट्रक सड़क किनारे खड़ी चैतन्य टेक्नो स्कूल की बस से जा टकराया। उसके शीशे टूट गए और सवार कुछ बच्चे मामूली घायल हो गए।

    हादसे में ये बच्चे हुए घायल

    इस हादसे में सात वर्षीय प्रतीक शर्मा, चार वर्षीय अमनदीप सिंह, सात वर्षीय अर्शवीर सिंह, छह वर्षीय सुखमिंदर कौर, 13 वर्षीय सुबेग सिंह, 13 वर्षीय तरणजोत सिंह, छह वर्षीय लखवीर सिंह, पांच वर्षीय ईशान शर्मा, छह वर्षीय हरलीन, 13 वर्षीय तरणवीर सिंह, चार वर्षीय मनकीरत, छह वर्षीय तरुणवीर सिंह, 12 वर्षीय कर्मवीर सिंह, 13 वर्षीय गुरलीन कौर, 15 वर्षीय खुशप्रीत कौर, 12 वर्षीय एशमीन कौर, छह वर्षीय रोहित कुमार, छह वर्षीय सानिया, छह वर्षीय नवराज सिंह, 12 वर्षीय नवकीरत सिंह, पांच वर्षीय गुरशरणवीर सिंह, 11 वर्षीय जीवनप्रीत, हरलीन कौर घायल हो गए। स्कूल वैन का चालक हरजीत सिंह निवासी गांव गालिब कलां भी घायल हो गया।

    एसएसपी पहुंचे अस्पताल

    इस हादसे के बाद बच्चों को सिविल अस्पताल लाया गया। सिविल सर्जन डा. राजेश अत्री, एसएमओ डा. सुखप्रीत सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे। डा. नरेन्द्रजीत सिंह, डा. सामिया सिंह, डा.संजीव गाबा, डा. रुपाली सेठी ने घायलों का तत्काल इलाज शुरू किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के पति डा. राकेश अरोड़ा भी अस्पताल में पहुंच गए।

    एसएसपी जे. एलन चेलियन, थाना मैहना के प्रभारी राजविंदर सिंह भी अस्पताल में पहुंचे और घायल बच्चों से बातचीत की। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में ले लिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।