श्रद्धालुओं ने किया बाबा बालक नाथ जी का गुणगान
। श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में बाबा बालक नाथ जी की चौकी लगाकर उनकी महिमा का गुणगान किया गया।

संवाद सहयोगी, मोगा
श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में बाबा बालक नाथ जी की चौकी लगाकर उनकी महिमा का गुणगान किया गया। मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया। समूह भक्तों ने भजन गायन किया।
सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पवन चावला ने परिवार सहित गणपति पूजन, नवग्रह पूजन व कलश पूजन करके बाबा बालक नाथ जी के दरबार में ज्योति प्रज्वलित की। बाबा बालक नाथ भजन मंडली द्वारा गणपति आराधना गणपति राखो मेरी लाज के उच्चारण से भजन गायन शुरू किया। सेवादार प्रवीन कालिया ने दस्सो बाबा जी मुख केहड़ी गल्लो मोडिया, मत्थे उत्थे तिलक कन्ना विच मुंद्रा, नूरी तेरा मुखड़ा सोहना लगदा ., आदि भजन गाकर भक्ति रस बिखेरा। इस दौरान संजय अग्रवाल ने भी भजनों से भक्तिरस बिखेरा। मंदिर सेवादार पवन चावला ने सभी को शुभकामनाएं देते कहा कि हम सभी ने दरबार में सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। बाबा बालक नाथ जी की महिमा का गुणगान करने के लिए ही मंदिर का निर्माण किया गया है ताकि श्रद्धालु मंदिर में आकर बाबा बालक नाथ जी की पूजा-अर्चन कर सकें। संकीर्तन की समाप्ति पर आरती के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डा. शिव, पवन चावला, राज कुमार खट्टर, अशोक मक्कड़, कमल मक्कड़, राकेश कुमार, सुनील चावला, प्रवीण कालिया, अश्वनी गुप्ता, अनिल गुप्ता, मनु मिड्डा, के अलावा अन्य हाजिर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।