चौकी सजाकर किया बाबा बालक नाथ का संकीर्तन
। श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में बाबा बालक नाथ जी की चौकी सजा उनकी महिमा का गुणगान करने के लिए संकीर्तन किया गया। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मोगा
श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में बाबा बालक नाथ जी की चौकी सजा उनकी महिमा का गुणगान करने के लिए संकीर्तन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पवन चावला ने परिवार सहित गणपति पूजन, नवग्रह पूजन व कलश पूजन किया। इसके उपरांत बाबा बालक नाथ जी के दरबार में ज्योति प्रज्वलित की गई।
बाबा बालक नाथ भजन मंडली की ओर से गणपति आराधना गणपति राखो मेरी लाज के उच्चारण से भजन गायन शुरू किया। सेवादार सोनू चावला, प्रवीन कालिया, राकेश कुमार ने तेरे जेहा सोहना होर नइयो होना, पीरा दा पीर साई फकीर मेरा सतगुर प्यारा है, न धूप रहनी ना छां बंदेया ना मां रहनी ना पियो बंदेया, सबने आखिर तुर जाना तू जप ले प्रभु दा ना बंदेया, बाबा जी मुख केहड़ी गल्लो मोडे़या, मत्थे उत्थे तिलक कन्ना विच मुंद्रा, नूरी तेरा मुखड़ा सोहना लगदा ., बम भोले बम बम बम आदि भजनों से हाजिरी लगवाई। मंदिर के सेवादार पवन चावला ने सभी को पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते कहा कि हम सबको अपने त्योहारों को एकजुट होकर मनाना चाहिए। इससे प्रेम प्यार की भावना बढ़ती है। हमें हमेशा सबसे प्रेम की भाषा बोलनी चाहिए। ताकि आपसी प्यार बना रहे। उन्होंने कहा की बाबा बालक नाथ जी की महिमा का बखान करने के लिए ही मंदिर का निर्माण किया गया है। संकीर्तन की समाप्ति पर आरती के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डा. शिव, पवन चावला, राज कुमार खट्टर, अशोक मक्कड़, कमल मक्कड़, सुनील चावला, परवीन कालिया,परवीन कुमार, लखपत राय जिदल, अमित अरोड़ा के अलावा अन्य हाजिर थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।