पंजाब में 11 अगस्त से ईंटों की बिक्री रहेगी बंद, आखिर क्या है वजह?
मोगा में भट्ठा मालिकों ने सरकार की नीतियों के विरोध में 11 से 15 अगस्त तक ईंटों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। जिला मोगा भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान रविंदर गोयल ने कहा कि सरकार की खनन नीति के कारण मिट्टी की खुदाई पर रोक से ईंट उत्पादन मुश्किल हो गया है। पराली से बने पैलेट के उपयोग के निर्देश भी महंगे हैं।

संवाद सहयोगी, मोगा। पंजाब में भट्ठा मालिकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ 11 से 15 अगस्त तक ईंटों की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है।
जिला मोगा भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान सीए रविंदर गोयल ने बताया कि सरकार ने खनन नीति के तहत भट्ठा मालिकों को मिट्टी की खुदाई से रोक दिया है, जो अन्यायपूर्ण है।
मिट्टी के बिना ईंट बनाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के लिए खुदाई को खनन कानून के दायरे में नहीं लाना चाहिए। इसके अलावा, पराली से बने पैलेट के उपयोग के निर्देश महंगे हैं, जिससे ईंट की गुणवत्ता प्रभावित होगी।
गोयल ने सरकार से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार ने अपने निर्णयों को वापस नहीं लिया तो एक सितंबर से पूरे पंजाब में ईंटों की बिक्री स्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।