Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में 11 अगस्त से ईंटों की बिक्री रहेगी बंद, आखिर क्या है वजह?

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:04 PM (IST)

    मोगा में भट्ठा मालिकों ने सरकार की नीतियों के विरोध में 11 से 15 अगस्त तक ईंटों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। जिला मोगा भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान रविंदर गोयल ने कहा कि सरकार की खनन नीति के कारण मिट्टी की खुदाई पर रोक से ईंट उत्पादन मुश्किल हो गया है। पराली से बने पैलेट के उपयोग के निर्देश भी महंगे हैं।

    Hero Image
    पंजाब में भट्ठा मालिकों का सरकार के खिलाफ विरोध। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मोगा। पंजाब में भट्ठा मालिकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ 11 से 15 अगस्त तक ईंटों की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है।

    जिला मोगा भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान सीए रविंदर गोयल ने बताया कि सरकार ने खनन नीति के तहत भट्ठा मालिकों को मिट्टी की खुदाई से रोक दिया है, जो अन्यायपूर्ण है।

    मिट्टी के बिना ईंट बनाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के लिए खुदाई को खनन कानून के दायरे में नहीं लाना चाहिए। इसके अलावा, पराली से बने पैलेट के उपयोग के निर्देश महंगे हैं, जिससे ईंट की गुणवत्ता प्रभावित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोयल ने सरकार से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार ने अपने निर्णयों को वापस नहीं लिया तो एक सितंबर से पूरे पंजाब में ईंटों की बिक्री स्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner