रोज-डे पर 'सुर्ख' हुआ गुलाब, दोगुने दाम पर खूब बिका
। चुनावी गर्मी के बीच प्रेम के पर्व ने दी दस्तक तो पहले दिन गुलाब की बहार दिखी।

जागरण संवाददाता.मोगा
चुनावी गर्मी के बीच प्रेम के पर्व ने दी दस्तक तो पहले दिन गुलाब की बहार दिखी। ताजा सुर्ख गुलाब की बिक्री जमकर हुई। पहले पीले गुलाब की भी काफी डिमांड होती थी, लेकिन अब हर किसी की डिमांड रेड रोज की है। यही वजह है कि वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रेड रोज के भाव आसमान छूटे नजर आये। सामान्य दिनों में रेड रोज की स्टिक जो बीस रुपये में उपलब्ध हो जाती थी, सोमवार को 40 रुपये में खूब बिकी।
इन सबके बीच गिफ्ट गैलरियों में लाइट एंड साउंड वाले डिजिटल रोज भी युवाओं की सबसे बड़ी पसंद रहे। इस खास प्रकार के डिजिटल गुलाब का दिलचस्प पहलू ये था जो बात युवा अपने प्रिय को शब्दों में नहीं बोल पा रहे थे, उन जज्बातों को डिजिटल गुलाब खूबसूरती से पेश कर रहा था।
गुप्ता फ्लावर हाउस के तरुण गुप्ता ने बताया रोज डे पर पर गुलाब की स्टिक 40 रुपये प्रति पीस बिकी, जबकि गुलदस्ता 400 का बिका। उनका कहना है कि वेलेंटाइन के मौके पर लाल रंग के गुलाब की सबसे ज्यादा मांग रहती है। इन दिनों में सामान्य दिनों की तुलना में पीछे से ही गुलाब काफी महंगी दर पर आते हैं ज्यादा पहले से गुलाब नहीं मंगा सकते हैं, क्योंकि 24 घंटे से ज्यादा उनमें ताजगी नहीं रहती। इसी कारण वेलेंटाइन वीक में सामान्य दिनों की तुलना में उन्हें महंगे रेट पर गुलाब खरीदने पड़ते हैं।
वेलेंटाइन डे के पहले दिन स्कूल, कालेज खुलने की अनुमति मिलने से उनके मन की मुराद पूरी हो गई, अभी तक स्कूल कालेज कोरोना संक्रमण के चलते बंद थे। सोमवार से कालेज व स्कूल खुलने के चलते गिफ्ट एंपोरियम पर रेड रोज व अन्य गिफ्ट खरीदने वाले युवाओं की भीड़ उमड़ी।
जैन गिफ्टोरिया के नितिन जैन के अनुसार डिजिटल गुलाब युवाओं ने खूब पसंद किया, जिसमें विभिन्न प्रकार की लाइट्स के साथ ही म्यूजिक भी था, युवा अपनी पसंद के अनुसार इसे काफी ज्यादा पहल देते देखे गए। परंपरा व आधुनिकता के सुमेल के बीच नई पारी
शहर का दिल कहे जाने वाले न्यू टाउन के चेतन मोंगा व दिव्या कालड़ा की एक सप्ताह पहले ही शादी हुई है, उन्होंने वेलेंटाइन वीक के पहले दिन सबसे पहले मां चितपूर्णी के दरबार में जाकर मां से अपने सुखमय जीवन की मन्नत मांगी। बाद मे चेतन मोंगा ने अपनी पत्नी दिव्या को गुलाब का फूल भेंटकर अपने दाम्पत्य जीवन में हमेशा गुलाब की महक बरकरार रखने की उम्मीद जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।