Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मोगा में भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 06:52 PM (IST)

    मोगा-लुधियाना हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में एक सिक्योरिटी गार्ड देवराज सिंह की मृत्यु हो गई। वह खाना खाने के लिए जा रहे थे जब उनके वाहन के आगे एक बेसहारा पशु आ गया जिससे वह गिर गए और उनके सर पर गंभीर चोट लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिवार को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, मोगा। मोगा के लुधियाना हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना अजीतवाल के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि 55 वर्षीय देवराज सिंह निवासी अगवाड़ लधीईका जगराओं सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था वीरवार को देर रात में खाना खाने के लिए पास के होटल पर जा रहा था कि इसी दौरान उसके वहान के आगे कोई बेसहारा पशु आ गया।

    जिसके कारण वह वाहन समेत सड़क पर गिर गया जिसके चलते उसके सर पर गंभीर चोट लगी जिसको इलाज के लिए लुधियाना के निजी अस्पताल में भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मृतक के बेटे के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा सब परिवार के हवाले कर दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner